ट्रंप की भारी बेइज्जती! लूला ने PM Modi को लेकर जो बोला, सुनकर अमेरिकी राष्ट्रपति को नहीं लगेगा अच्छा

    Lula On Trump: वैश्विक राजनीति के मंच पर एक नया तनाव उभर आया है. इस बार आमने-सामने हैं अमेरिका और ब्राजील, दो बड़े लोकतांत्रिक देश. मामला है अमेरिका द्वारा ब्राजील पर अचानक लगाए गए 50% टैरिफ का, जिसने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को खुलकर प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया है.

    Trump great humiliation! What Lula said about PM Modi
    Image Source: ANI/ File

    Lula On Trump: वैश्विक राजनीति के मंच पर एक नया तनाव उभर आया है. इस बार आमने-सामने हैं अमेरिका और ब्राजील, दो बड़े लोकतांत्रिक देश. मामला है अमेरिका द्वारा ब्राजील पर अचानक लगाए गए 50% टैरिफ का, जिसने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को खुलकर प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया है.

    लूला ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इस मुद्दे पर बात करने के इच्छुक नहीं हैं. इसके बजाय वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से संपर्क साधेंगे ताकि इस आर्थिक दबाव का कूटनीतिक समाधान निकाला जा सके.

    "हम बराबरी चाहते हैं, एहसान नहीं"

    ब्रासीलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए लूला ने अमेरिकी टैरिफ को ब्राजील-अमेरिका संबंधों का "सबसे दुखद दिन" करार दिया. उन्होंने दो टूक कहा, "हम हर अंतरराष्ट्रीय मंच चाहे वह WTO हो या ब्रिक्स पर अपने हितों की रक्षा करेंगे. हम कोई भी क़दम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे."

    लूला ने यह भी जोड़ा कि ब्राजील अब वैश्विक साझेदारों के साथ, विशेषकर ब्रिक्स देशों के साथ, नए व्यापारिक अवसरों को तलाशने की दिशा में सक्रिय है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका से संवाद की गुंजाइश तभी बन सकती है जब दोनों देश “बराबरी और आपसी सम्मान” की बुनियाद पर बातचीत करें.

    भारत, चीन से उम्मीद

    लूला ने प्रेस से कहा कि वह शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत तौर पर बात करेंगे. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन न करने का भी कारण बताया, "वो अभी यात्रा नहीं कर सकते, इसलिए उनसे फिलहाल संपर्क नहीं कर रहा."

    ब्रिक्स के सदस्य देशों भारत, रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में डॉलर की वैश्विक निर्भरता को कम करने की दिशा में कदम उठाए हैं. यह अमेरिका को नागवार गुजरा है. ट्रम्प ने ऐसे देशों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने की धमकी भी दे डाली है.

    COP30 के लिए न्योता देंगे ट्रम्प को

    तनाव के बीच लूला ने एक सकारात्मक संकेत भी दिया है. उन्होंने कहा कि वह ट्रम्प को नवंबर में ब्राजील के बेलेम, पारा में आयोजित होने वाली COP30 जलवायु सम्मेलन में आमंत्रित करेंगे. "मैं उनकी राय जलवायु संकट पर जानना चाहूंगा. वे आएं या न आएं, यह उनका निर्णय है, लेकिन मेरी तरफ से दरवाजे खुले रहेंगे."

    "लूला मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं"

    वहीं वॉशिंगटन में ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि ब्राजील के लोग शानदार हैं, लेकिन सरकार ने कुछ गलत निर्णय लिए हैं. उन्होंने दावा किया कि "लूला मुझसे कभी भी टैरिफ या किसी भी मुद्दे पर बात कर सकते हैं."

    यह भी पढ़ें- भारत के सबसे ताकतवर इमारत का PM Modi करेंगे उद्घाटन, जानें क्यों खास है Kartvya Bhawan