रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहा युद्ध एक बार फिर भड़क उठा है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर पिछले एक महीने का सबसे बड़ा हवाई हमला कर दिया. यह हमला न सिर्फ यूक्रेन के शहरों को निशाना बना गया, बल्कि इसमें एक अमेरिकी कंपनी की फैक्ट्री भी आ गई. इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दिया, जिसने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है.
गुरुवार तड़के रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर एक साथ ड्रोन और मिसाइल हमले किए. आंकड़ों के अनुसार, 574 ड्रोन और 40 क्रूज व बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. इनमें से कई हमले यूक्रेन के पांच प्रमुख शहरों पर किए गए. विशेष रूप से दक्षिणी मोर्चे के पास स्थित जापोरिज्जिया और मुकाचेवो शहरों को बुरी तरह निशाना बनाया गया.
मुकाचेवो, जो हंगरी की सीमा के पास है, वहां पर अमेरिका की एक कंपनी "फ्लेक्स" की फैक्ट्री पर हमला हुआ. इस हमले में 19 लोग घायल हुए. गौर करने वाली बात यह है कि यह फैक्ट्री किसी सैन्य उत्पादन से जुड़ी नहीं है, बल्कि वहां कॉफी मशीन जैसी सामान्य घरेलू वस्तुएं बनाई जाती थीं.
ट्रंप का रुख बदला: जेलेंस्की को दिया 'फ्री हैंड'
इस हमले के बाद अमेरिकी राजनीति में भी हलचल मच गई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो अब तक यूक्रेन में शांति स्थापना की बात कर रहे थे, अचानक रूख बदलते नज़र आए. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "अगर कोई देश आप पर हमला कर रहा है, और आपको जवाब देने की अनुमति नहीं दी जाती, तो जीतना नामुमकिन नहीं तो बेहद मुश्किल जरूर हो जाता है. यूक्रेन को सिर्फ बचाव की रणनीति अपनाने के लिए मजबूर करना गलत है."
It is very hard, if not impossible, to win a war without attacking an invaders country. It’s like a great team in sports that has a fantastic defense, but is not allowed to play offense. There is no chance of winning! It is like that with Ukraine and Russia. Crooked and grossly…
— Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) August 21, 2025
ट्रंप का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीति के उलट है. बाइडेन प्रशासन अब तक यूक्रेन को केवल आत्मरक्षा तक सीमित रखते हुए रूस पर प्रत्यक्ष हमले की अनुमति नहीं दे रहा था.
ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि यदि वे राष्ट्रपति होते, तो यह युद्ध शुरू ही नहीं होता. उनका यह बयान अमेरिका की वर्तमान विदेश नीति पर एक तीखा तंज माना जा रहा है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्रतिक्रिया
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कड़ा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि रूस अब केवल सैन्य ठिकानों को नहीं, बल्कि आम नागरिकों और व्यापारिक संस्थानों को भी निशाना बना रहा है. फ्लेक्स फैक्ट्री पर हमला इस बात का स्पष्ट संकेत है कि रूस शांति के लिए गंभीर नहीं है.
जेलेंस्की ने कहा, "यह हमला दिखाता है कि रूस का मकसद सिर्फ यूक्रेनी सेना को नहीं, बल्कि हमारे आम जीवन और वैश्विक सहयोग को भी खत्म करना है."
फ्लेक्स कंपनी की प्रतिक्रिया
अमेरिकी कंपनी फ्लेक्स, जिसकी फैक्ट्री पर हमला हुआ, ने हमले के बाद कहा कि वह केवल नागरिक उपयोग की वस्तुएं बनाती है और किसी भी प्रकार की सैन्य गतिविधि से उसका कोई संबंध नहीं है. कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वे अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
अमेरिकी उद्योग जगत की मांग: कड़ा जवाब जरूरी
यूक्रेन में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख एंडी हुंडर ने इस हमले को अमेरिका की प्रतिष्ठा और व्यापारिक हितों पर सीधा हमला बताया. उन्होंने ट्रंप और अन्य अमेरिकी नेताओं से अपील की कि वे रूस को दिखाएं कि अमेरिका अपने नागरिकों, निवेश और व्यापार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बदल चुकी है भारत की रक्षा नीति, पाकिस्तान के लिए सेट किए पांच न्यू नॉर्मल, नहीं माना तो मचेगी तबाही!