व्हाइट हाउस में दोबारा कदम रखने के बाद अमेरिका के पूर्व और अब फिर से राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज़ काफी सख्त और आक्रामक नजर आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के मैदान में वे फिर से अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं. ताजा मामला इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उनकी तीखी बातचीत का है, जो ईरान डील और गाजा संघर्ष को लेकर हुई.
कड़ी बहस: नेतन्याहू से टकराए ट्रंप
इजराइली मीडिया चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में दोनों नेताओं के बीच एक फोन कॉल में ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अमेरिका-ईरान वार्ता को लेकर गंभीर मतभेद सामने आए. ट्रंप ने बातचीत में साफ कहा कि "मैं ईरान के साथ एक कूटनीतिक समाधान चाहता हूं. मुझे एक बेहतरीन डील करने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है." लेकिन नेतन्याहू इस विचार से पूरी तरह असहमत दिखे.
बदला-बदला अंदाज़
इस कॉल के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ट्रंप अब इजराइल से उसी तरह की नजदीकी नहीं रख रहे जैसे अपने पहले कार्यकाल में रखते थे. उन्होंने अपने हालिया मिडिल ईस्ट दौरे में इजराइल को भी शामिल नहीं किया. हालांकि बातचीत आपसी सम्मान के साथ खत्म हुई.
पहले भी टकराव में रहे ट्रंप
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि विश्व के प्रसिद्ध चेहरों के साथ ट्रंप की बहस हुई हो. इससे पहले भी कई मौकों पर ट्रंप की बहस हो चुकी है. इनमें दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रपति रामफोसा से नस्लीय हिंसा के मुद्दे पर बहस. यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर टकराव. कनाडा पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो पर सार्वजनिक टिप्पणियां. शामिल हैं. वहीं साफ है कि ट्रंप की वापसी के साथ अमेरिकी विदेश नीति में एक नई रेखा खिंच गई है. जो साफ, सीधी और टकराव से भरी हुई है. आने वाले समय में यह रुख वैश्विक राजनीति को किस दिशा में मोड़ता है, इस पर सबकी नजरें रहेंगी.
यह भी पढ़ें: खतरे में शहबाज की कुर्सी! मुनीर ने चल दी बड़ी चाल, एक-एक चाल पर नजर रखेगा ‘गुर्गा’