जैसे ही एस्केलेटर पर चढ़े ट्रंप-मेलोनी...पैर रखते ही हुआ बंद; UN ने बताया क्या है वजह

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त राष्ट्र महासभा में उपस्थिति इस बार कुछ अनोखी घटनाओं की वजह से खूब सुर्खियों में रही. जहां उन्होंने अपने भाषण में वैश्विक शांति के लिए किए गए प्रयासों का दावा किया, वहीं उनका दौरा दो तकनीकी अड़चनों के कारण भी चर्चा में आ गया

    Trump and Meloni use escalator got stopped untold reason
    Image Source: Social Media

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त राष्ट्र महासभा में उपस्थिति इस बार कुछ अनोखी घटनाओं की वजह से खूब सुर्खियों में रही. जहां उन्होंने अपने भाषण में वैश्विक शांति के लिए किए गए प्रयासों का दावा किया, वहीं उनका दौरा दो तकनीकी अड़चनों के कारण भी चर्चा में आ गया. पहली घटना थी एस्केलेटर का अचानक रुक जाना, और दूसरी थी उनके भाषण से ठीक पहले टेलीप्रॉम्प्टर का बंद हो जाना. इन दोनों घटनाओं ने न केवल मीडिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर हलचल मचा दी.

    ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप न्यूयॉर्क में 80वें संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भाग लेने आए थे. जैसे ही मेलानिया एस्केलेटर पर चढ़ीं, वह अचानक रुक गया, जिससे दोनों हैरान रह गए. मेलानिया ने तुरंत ही बंद पड़े एस्केलेटर को सीढ़ियों की तरह इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ना शुरू किया. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अनुमान और कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ भी सामने आईं. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लैविट ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया.

    UN ने दी सफाई 


    संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस मामले पर स्पष्टीकरण भी आया. यूएन के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बताया कि एस्केलेटर में लगे सुरक्षा तंत्र ने अचानक काम करना शुरू कर दिया, जिसके कारण यह रुक गया. उन्होंने माना कि संभवतः ट्रंप के वीडियोग्राफर की गलती से सुरक्षा प्रणाली सक्रिय हो गई, इसलिए एस्केलेटर बंद हो गया.

    बोलते-बोलते खराब हुआ टेलीप्रॉम्प्टर


    इसके बाद, ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देते हुए इस घटना और टेलीप्रॉम्प्टर के खराब होने पर भी यूएन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां दो चीजें मिलीं एक खराब एस्केलेटर और दूसरा खराब टेलीप्रॉम्प्टर. ट्रंप ने कहा कि अगर मेलानिया इतनी फिट नहीं होतीं तो अचानक रुकने वाली एस्केलेटर की वजह से वे गिर सकती थीं.सोशल मीडिया पर ट्रंप और मेलानिया के एस्केलेटर पर चढ़ते ही उसका रुक जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे ये घटना और भी ज्यादा चर्चा में आ गई. यह सबकुछ ट्रंप के इस दौरे को यादगार बनाने वाली घटनाओं में शामिल हो गया.

    यह भी पढ़ें: अगल-बगल बैठे ट्रंप और मस्क, क्या फिर हो गई फ्रेंडशिप? कैसे हुई ये मुलाकात