टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज, बजट सुन उड़ जाएंगे आपके होश

टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिससे दुनियाभर में उनके प्रशंसकों के बीच उत्साह चरम पर है.

Trailer of Tom Cruises Mission Impossible The Final Reckoning released you will be shocked to know the budget
मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग/Photo- YouTube

टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिससे दुनियाभर में उनके प्रशंसकों के बीच उत्साह चरम पर है. इस फिल्म को 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के संभावित अंतिम अध्याय के रूप में देखा जा रहा है. 2 मिनट 12 सेकंड के इस ट्रेलर में टॉम क्रूज अपने प्रतिष्ठित किरदार इथन हंट के रूप में एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन और रोमांच का अनुभव कराते नजर आ रहे हैं. साथ ही, फिल्म का विशाल बजट भी सुर्खियों में बना हुआ है.

ट्रेलर की खास झलकियां

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर 1969 में रिलीज हुई पहली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म के फुटेज से शुरू होता है, जो इस प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी की अब तक की यात्रा को दर्शाता है. ट्रेलर में टॉम क्रूज को खतरनाक स्टंट्स करते हुए देखा जा सकता है—चाहे वह बाइप्लेन से उड़ान भरना हो, स्कूबा डाइविंग हो या फिर ऊंची इमारतों से छलांग लगाना. यह सब देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे हैं.

दमदार डायलॉग्स और इमोशनल अपील

ट्रेलर के बैकग्राउंड में एक आवाज गूंजती है, "हमारी जिंदगी किसी एक काम से परिभाषित नहीं हो सकती, यह हमारे निर्णयों का योग है." वहीं, ट्रेलर के अंतिम क्षणों में टॉम क्रूज कहते हैं, "मुझे खुद पर आखिरी बार भरोसा करने की जरूरत है." यह संवाद न केवल दर्शकों को भावुक कर रहा है बल्कि इस बात के संकेत भी दे रहा है कि यह फिल्म फ्रेंचाइजी का समापन अध्याय हो सकती है. सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर को लेकर प्रशंसकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

भव्य बजट और स्टार कास्ट

फिल्म के बजट की बात करें तो 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' को 3,300 करोड़ रुपये के विशाल बजट में बनाया गया है, जिससे यह हॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, साइमन पेग, विंग रेम्स, वैनेसा किर्बी और एंजेला बैसेट जैसे प्रमुख कलाकार नजर आएंगे.

रिलीज डेट

एक्शन और रोमांच से भरपूर यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो संभवतः टॉम क्रूज के 'मिशन इम्पॉसिबल' सफर का अंतिम पड़ाव साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- तुर्की को F-35 फाइटर जेट मिलने से पहले ही बौखला गया इजरायल, नेतन्याहू ने अमेरिका से लगाई गुहार