भारत में कब आएगी Mini Fortuner? डिजाइन से लेकर फीचर्स तक... यहां जानें सारी डिटेल्स

    टोयोटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई टोयोटा लैंड क्रूजर FJ 4X4 को ग्लोबली पेश किया है, जो लैंड क्रूजर सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट वर्जन है. यह SUV मिनी फॉर्च्यूनर के रूप में चर्चित हो रही है.

    Toyota Land Cruiser FJ dubbed as the mini Fortuner is expected to launch in 2028
    Image Source: Social Media

    टोयोटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई टोयोटा लैंड क्रूजर FJ 4X4 को ग्लोबली पेश किया है, जो लैंड क्रूजर सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट वर्जन है. यह SUV मिनी फॉर्च्यूनर के रूप में चर्चित हो रही है, और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इसे 2028 तक लॉन्च किया जा सकता है. लैंड क्रूजर FJ न केवल अपनी डिजाइन और फीचर्स के लिए खास है, बल्कि इसके इंजन और ऑफ-रोड क्षमता भी इस SUV को बेहद आकर्षक बनाते हैं. आइए, जानते हैं इस गाड़ी के बारे में और विस्तार से.

    डिजाइन: क्लासिक FJ40 से प्रेरित

    नई टोयोटा लैंड क्रूजर FJ का डिजाइन क्लासिक FJ40 से प्रेरित है, जो अपनी बॉक्सी सिल्हूट और अपराइट स्टांस के लिए प्रसिद्ध था. इस SUV का रूप-रंग एकदम मस्कुलर और मजबूत है, जो किसी भी कठिन रास्ते पर चलने के लिए तैयार नजर आता है. इसमें मिलते हैं बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हील आर्टिकुलेशन, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को और भी बेहतर बनाते हैं. FJ का व्हीलबेस 2,580 मिमी का है, जो लैंड क्रूजर 250 सीरीज से छोटा है, जिससे यह SUV ज्यादा मैन्युवरेबल और आसानी से मुड़ी जा सकती है.

    इंजन और पावर

    टोयोटा लैंड क्रूजर FJ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है (इंजन कोड: 2TR-FE), जो 163 बीएचपी की पावर और 246 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम के साथ आता है, जिससे ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतरीन नियंत्रण मिलता है. इसका टर्निंग रेडियस केवल 5.5 मीटर है, जिससे इसकी ड्राइविंग और पार्किंग बेहद आसान हो जाती है. इसके अलावा, टोयोटा हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी दे सकता है, जो बेहतर माइलेज और इको-फ्रेंडली ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.

    सुरक्षा और तकनीकी फीचर्स

    टोयोटा लैंड क्रूजर FJ को ड्राइवर की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसका हॉरिजॉन्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल ड्राइवर को वाहन के झुकाव और बैलेंस को बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है, जिससे खासकर ऑफ-रोडिंग के दौरान नियंत्रण बनाए रखना आसान हो जाता है. इसके अलावा, लो बेल्टलाइन और नीचे झुका हुआ काउल ड्राइवर को कठिन रास्तों पर भी बेहतरीन विजिबिलिटी प्रदान करता है.

    सुरक्षा के लिहाज से, इस SUV में टोयोटा सेफ्टी सेंस सिस्टम को शामिल किया गया है, जिसमें प्री-कोलिजन सेफ्टी, लेन ट्रेस असिस्ट, और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स की मदद से, ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बनती है.

    ये भी पढ़ें: कार खरीदने का शानदार मौका! Tata से लेकर Mahindra तक.. इन 4 गाड़ियों पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट