टेक दुनिया का बादशाह कहलाने वाली Apple में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कंपनी के अंदर नई लीडरशिप तय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि टिम कुक अपने पद से हट सकते हैं, और अब यह संभावना और मजबूत हो गई है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अगले साल एक नए CEO का नाम घोषित कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने संभावित चेहरों पर आंतरिक स्तर पर विचार शुरू कर दिया है. हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सबसे मजबूत दावेदार के रूप में जॉन टर्नस (John Ternus) का नाम सामने आ रहा है. जॉन टर्नस इस समय एप्पल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – हार्डवेयर इंजीनियरिंग के पद पर काम कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में iPhone, iPad और Mac जैसे प्रोडक्ट्स ने कई महत्वपूर्ण अपग्रेड देखे हैं, इसलिए उन्हें कंपनी का अगला नेता माना जा रहा है. एप्पल की ओर से इस खबर पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, मगर यह साफ है कि टिम कुक लगभग 14 साल बाद अपनी जिम्मेदारी आगे किसी और को सौंप सकते हैं.
टिम कुक का एप्पल सफर: संघर्ष से सफलता तक
टिम कुक ने Apple की जॉइनिंग 1998 में की थी, जब कंपनी कई चुनौतियों से घिरी थी. उस समय स्टीव जॉब्स ने खुद उन्हें कंपनी की ऑपरेशन टीम को नई दिशा देने के लिए चुना. साल 2005 से 2011 तक कुक ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में काम करते हुए Apple की सप्लाई चेन को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाया. iPod, MacBook, iPhone और iPad की ग्लोबल डिमांड को संभालने में कुक की भूमिका बेहद अहम रही.
2011 में संभाली CEO की कमान
स्टीव जॉब्स की बीमारी के दौरान टिम कुक कई बार अंतरिम CEO बने, लेकिन 24 अगस्त 2011 को उन्हें आधिकारिक रूप से Apple का CEO घोषित कर दिया गया. उनके नेतृत्व में Apple ने न सिर्फ नई तकनीक को अपनाया बल्कि कई प्रोडक्ट्स को एक नए युग में पहुंचा दिया. Some key achievements:
क्या Apple अगला युग शुरू करने को तैयार है?
अगर सब कुछ योजनाओं के मुताबिक रहा, तो Apple अगले साल एक नए नेतृत्व के साथ अपने भविष्य की दिशा तय करेगा. जॉन टर्नस CEO बनेंगे या कोई और—यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन इतना तय है कि Apple के इतिहास का एक नया अध्याय जल्द ही शुरू होने वाला है.
यह भी पढ़ें: पब्लिक वाई-फाई के यूज करने वालों हो जाओ सावधान! Google का ये अलर्ट नहीं पढ़ा तो होगा भारी नुकसान