नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को और तेज करते हुए एक निर्णायक हमला किया. गुरुवार सुबह हुए इस हमले में लाहौर, कराची और रावलपिंडी जैसे प्रमुख पाकिस्तानी शहरों में स्थापित HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, इन हमलों के लिए भारत ने इज़राइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया.
पाकिस्तानी सुरक्षा व्यवस्था को करारा झटका
सूत्रों के अनुसार, भारत ने चीन से मिले पाकिस्तान के एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 (FD-2000) को टारगेट किया, जो लंबी दूरी से हवाई हमलों का जवाब देने के लिए तैनात थे. ये हमले न केवल पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि भारत की तकनीकी क्षमता और रणनीतिक सोच को भी दर्शाते हैं.
पाकिस्तानी सेना का दावा- 50 ड्रोन मार गिराए
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भारत ने एक साथ 9 शहरों में ड्रोन हमले किए. उनके अनुसार, पाकिस्तानी रक्षा प्रणाली ने कम से कम 50 ड्रोन को मार गिराया, हालांकि उन्होंने माना कि एक ड्रोन लाहौर में घुसने में सफल रहा, जिससे चार सैनिक घायल हुए और दो नागरिकों की जान चली गई.
रावलपिंडी स्टेडियम के पास धमाका
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, जहां इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच चल रहे हैं, भी हमले की जद में आया. अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम परिसर में एक ड्रोन हमले से फूड वेंडिंग जोन को नुकसान पहुंचा. इसके चलते PSL का एक मैच रद्द करना पड़ा.
भारत पर जल परियोजना को निशाना बनाने का आरोप
पाकिस्तान ने भारत पर नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी प्रशासन का कहना है कि रातभर चली गोलीबारी से प्रोजेक्ट को क्षति पहुंची है और आस-पास के आवासीय इलाकों में भी जान-माल का नुकसान हुआ है. हालांकि इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.
पाकिस्तान की सफाई- सिर्फ सैन्य ठिकाने ही निशाने पर
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर जवाबी कार्रवाई की बात कहते हुए दावा किया कि उनका देश केवल भारतीय सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाएगा और नागरिक इलाकों से दूरी बनाए रखेगा. हालांकि उन्होंने भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराने के दावे को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं दिया और इसे सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के हवाले से टाल दिया.
ये भी पढ़ें- 'भारत के खिलाफ अब जेहाद होगा', ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाया अलकायदा; दे रहा गीदड़ भभकी