TRP का खेल! गौरव खन्ना को लेकर ये फैसला ‘अनुपमा’ के मेकर्स को पड़ा भारी, जानें क्या है मामला

    Gaurav Khanna Bigg Boss 19: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरों में से एक, गौरव खन्ना उर्फ 'अनुज कपाड़िया' एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. हाल ही में शुरू हुए रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एंट्री करते ही गौरव ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है.

    This decision regarding Gaurav Khanna proved costly for the makers of Anupama
    Image Source: Social Media

    Gaurav Khanna Bigg Boss 19: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरों में से एक, गौरव खन्ना उर्फ 'अनुज कपाड़िया' एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. हाल ही में शुरू हुए रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एंट्री करते ही गौरव ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. फैन्स की उत्साहजनक प्रतिक्रियाओं और वायरल पोस्ट्स को देखकर अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या ‘अनुपमा’ के मेकर्स को गौरव खन्ना को शो से बाहर करने का फैसला भारी पड़ रहा है?

    'बिग बॉस' के मंच पर गौरव की मौजूदगी ने साफ दिखा दिया है कि उनकी फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही मजबूत है. यही वजह है कि 'अनुपमा' के मेकर्स अब एक बार फिर उनके किरदार को परदे पर लाने की कोशिशों में जुट गए हैं, भले ही फिलहाल सिर्फ यादों और ग्राफिक्स के ज़रिए ही सही.

    ‘अनुपमा’ में अनुज की यादें फिर जीवित

    बीते कुछ एपिसोड्स में शो में अनुज को लेकर एक खास भावनात्मक माहौल बनाया जा रहा है. अंश की शादी हो या जन्माष्टमी का पर्व, हर मौके पर अनुपमा को अनुज की याद सताती दिख रही है. इतना ही नहीं, इस बार शो में बा तक अनुज की कमी को महसूस करती नज़र आईं.

    पिछले साल जहां अनुपमा अनुज का जन्मदिन तक भूल गई थीं, इस बार उन्होंने न सिर्फ उसे याद किया, बल्कि खास ढंग से मनाया भी. ये बदलाव दर्शकों की भावनाओं से जुड़ने का एक स्पष्ट प्रयास माना जा रहा है.

    ग्राफिक्स के ज़रिए अनुज की ‘वर्चुअल वापसी’

    हाल ही के एपिसोड में अनुज की झलक ग्राफिक्स और इमेजिनेशन सीक्वेंस के ज़रिए दिखाई गई, कभी शायरी सुनाते हुए, कभी रोमांटिक अंदाज़ में अनुपमा को पुकारते हुए. एक सीन में तो अनुपमा डांस करती हुई अनुज को देखने का दावा करती है. हालांकि ये अनुज की "हकीकत में वापसी" नहीं है, लेकिन दर्शकों को इस इमोशनल कनेक्शन से जोड़े रखने की ये रणनीति काम कर रही है.

    क्या फुल रीयूनियन की ओर बढ़ रहा है शो?

    'अनुपमा' और 'अनुज' की जोड़ी ने बीते कुछ सालों में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. अब जबकि गौरव खन्ना 'बिग बॉस' में चर्चा का विषय बने हुए हैं, शो के निर्माता राजन शाही शायद ये मौका छोड़ना नहीं चाहते. इस समय भले ही अनुज सिर्फ कल्पना में दिखाई दे रहा हो, लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये सिर्फ शुरुआत है, और जल्द ही गौरव खन्ना की रियल स्क्रीन वापसी हो सकती है.

    यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव के लिए NDA की सीट शेयरिंग फाइनल! जानें किस पार्टी के खाते में आईं कितनी सीटें?