ये हैं दुनिया की टॉप हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, भारत के पास भी है अपना अस्त्र, देखें लिस्ट

    आज के दौर में हवाई युद्ध की भूमिका किसी भी सैन्य संघर्ष में निर्णायक बन चुकी है. आधुनिक लड़ाकू विमान अब सिर्फ हवा में उड़ने वाले हथियार नहीं, बल्कि ऐसे प्लेटफॉर्म बन चुके हैं जिनसे हवा में ही दुश्मन को खत्म किया जा सकता है.

    These are the worlds top air-to-air missiles
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    नई दिल्ली: आज के दौर में हवाई युद्ध की भूमिका किसी भी सैन्य संघर्ष में निर्णायक बन चुकी है. आधुनिक लड़ाकू विमान अब सिर्फ हवा में उड़ने वाले हथियार नहीं, बल्कि ऐसे प्लेटफॉर्म बन चुके हैं जिनसे हवा में ही दुश्मन को खत्म किया जा सकता है. इसी दिशा में, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (Air-to-Air Missiles) अब हर देश की प्राथमिक रक्षा जरूरतों में शामिल हो चुकी हैं.

    इन मिसाइलों की खासियत यह है कि ये दुश्मन के फाइटर जेट्स, ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को बेहद तेज़ी और सटीकता के साथ निशाना बना सकती हैं—वो भी दृश्य सीमा (Visual Range) से कहीं दूर तक. आइए जानते हैं ऐसी 7 मिसाइलों के बारे में जो तकनीक, गति और मारक क्षमता के लिहाज से दुनिया की सबसे आधुनिक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें मानी जाती हैं. साथ ही यह भी समझते हैं कि भारत इनमें से किनका उपयोग करता है.

    1. AIM-260 JATM (अमेरिका)

    लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित AIM-260 JATM मिसाइल अमेरिका की अगली पीढ़ी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इसे AIM-120 AMRAAM की जगह लेने के लिए बनाया गया है.

    मुख्य विशेषताएं:

    • मैक 5 तक की गति
    • लंबी रेंज
    • अत्याधुनिक गाइडेंस सिस्टम

    F-22 रैप्टर, F/A-18E/F सुपर हॉर्नेट, F-35 लाइटनिंग II और F-15EX जैसे विमानों से फायर किया जा सकता है.

    2. PL-15 (चीन)

    PL-15 को चीन की सबसे उन्नत बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) मिसाइल माना जाता है. इसे चाइना एयरबोर्न मिसाइल अकादमी ने विकसित किया है.

    मुख्य विशेषताएं:

    • मैक 5 की रफ्तार
    • लंबी दूरी तक निशाना साधने की क्षमता
    • स्टील्थ विमानों के साथ उपयोग योग्य

    रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान भी इस मिसाइल का इस्तेमाल करता है.

    3. AIM-120 AMRAAM (अमेरिका)

    AMRAAM मिसाइल अमेरिका की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली BVR मिसाइल है. इसका कई युद्धों में परीक्षण हो चुका है और अब इसका एक अपग्रेडेड वर्जन भी उपलब्ध है.

    मुख्य विशेषताएं:

    • विश्वसनीयता और परीक्षण-प्रमाणित प्रदर्शन
    • अनुमानित कीमत: $386,000 प्रति यूनिट
    • विभिन्न अमेरिकी और नाटो देशों के लड़ाकू विमानों से फायर की जा सकती है.

    4. Meteor (यूरोप)

    मेटियोर मिसाइल यूरोप की सबसे आधुनिक BVR मिसाइल मानी जाती है. यह MBDA द्वारा विकसित की गई है और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर वातावरण में भी अपने लक्ष्य को ट्रैक कर सकती है.

    मुख्य विशेषताएं:

    • 200 किमी से अधिक रेंज
    • मल्टी-टारगेट ट्रैकिंग
    • यूरोफाइटर, राफाल, ग्रिपेन जैसे विमानों से सुसज्जित
    • भारत भी राफाल के साथ इस मिसाइल का उपयोग करता है.

    5. R-37M (रूस)

    R-37M को लंबी दूरी की मिसाइलों में गिना जाता है. इसका उपयोग रूस के मिग-31, एसयू-35 और एसयू-57 जैसे विमानों से किया जाता है.

    मुख्य विशेषताएं:

    • विस्तारित रेंज
    • उच्च गति

    हालांकि इसकी जमीनी स्थिति और प्रभावशीलता को लेकर अब भी विवाद है.

    6. Python-5 (इज़राइल)

    Python-5 इज़राइली कंपनी राफेल द्वारा निर्मित है. यह कम दूरी की मिसाइल है लेकिन इसका सीकर और गाइडेंस सिस्टम इसे बेहद सटीक बनाते हैं.

    मुख्य विशेषताएं:

    • इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल इमेजिंग सीकर
    • मैक 4 की गति
    • इन्फ्रारेड काउंटर-काउंटर-मेजर तकनीक
    • भारतीय वायुसेना इसका सक्रिय उपयोग करती है.

    7. IRIS-T (जर्मनी)

    IRIS-T मिसाइल को जर्मन कंपनी डाइहल डिफेंस ने विकसित किया है. यह कम दूरी की इन्फ्रारेड-गाइडेड मिसाइल है जो कई यूरोपीय विमानों पर तैनात है.

    मुख्य विशेषताएं:

    • अत्यधिक सटीकता
    • थ्रस्ट वेक्टर नियंत्रण तकनीक
    • यूरोफाइटर, एफ-16, ग्रिपेन आदि पर तैनात

    भारत की स्वदेशी ताकत: Astra मिसाइल

    अस्त्र मिसाइल भारत की पहली स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इसे DRDO ने विकसित किया है और इसका परीक्षण भारतीय वायुसेना द्वारा सफलतापूर्वक किया जा चुका है.

    मुख्य विशेषताएं:

    • 40–110 किमी तक रेंज
    • रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर

    सुखोई-30 एमकेआई सहित कई विमानों से फायर किया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें- एक के बदले अनेक... पाकिस्तानी सेना ने 5 आतंकियों को मारा, तो गायब हो गए 7 पुलिस वाले, मुनीर परेशान!