हाल ही में अमेरिका में चीन से जुड़े एक नए गंभीर मामले ने विश्व राजनीति और सुरक्षा के क्षेत्र में हलचल मचा दी है. अमेरिकी विशेषज्ञ गॉर्डन जी चांग ने चीन को लेकर एक बहुत बड़ी चेतावनी जारी की है. उनका कहना है कि यदि अमेरिका बीजिंग के साथ अपने सभी संबंधों को पूरी तरह से समाप्त नहीं करता है, तो कोविड-19 महामारी से भी कहीं अधिक खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
अमेरिका में गिरफ्तार हुए थे 2 चीनी नागरिक
यह आग की पहली चिंगारी नहीं है, बल्कि चीन की तरफ से अमेरिका के खिलाफ चलाए जा रहे जैविक और कृषि-आधारित हमलों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. हाल ही में अमेरिका में दो चीनी नागरिक युनकिंग जियान और जुनयोंग लियू को जहरीले कृषि फंगस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह फंगस, फ्यूजेरियम ग्रैमिनियरम, फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने वाला है और इसे एक जैविक आतंकवाद हथियार माना जाता है.
क्या है आरोप?
अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया है कि ये दोनों आरोपी पहले चीन में इसी फंगस पर रिसर्च करते थे और फिर इसे अमेरिका में तस्करी करके अनधिकृत शोध करने लगे. यह फंगस गेहूं, मक्का, चावल जैसी फसलों को नष्ट कर सकता है, जिससे न केवल खाद्य संकट पैदा होगा, बल्कि आर्थिक नुकसान और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा. लीवर की चोट और प्रजनन समस्याएं इसके गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों में शामिल हैं.
"अमेरिका को कमजोर करने की कोशिश कर रहा चीन"
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के गतिविधियों के विश्लेषक गॉर्डन जी चांग ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह मामला सिर्फ जैविक तस्करी या फंगस की चोरी तक सीमित नहीं है. यह माओवादी विचारधारा पर आधारित ‘पीपुल्स वॉर’ रणनीति का एक हिस्सा है, जिसमें चीन अमेरिका को राजनीतिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से कमजोर और अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. चांग ने स्पष्ट किया कि चीन गुप्त तौर पर लंबे समय से अमेरिका को अंदर से अस्थिर करने के लिए साजिशें रच रहा है. उनका मानना है कि इस खतरे से निपटने का एकमात्र रास्ता अमेरिका और चीन के बीच सभी प्रकार के संबंधों को पूरी तरह समाप्त करना है.
ये भी पढ़ें: चीन के बाद अब अमेरिका के पैरों में गिरा पाकिस्तान, शहबाज सरकार मांग रही एयर डिफेंस सिस्टम की भीख