अमेरिका की सियासत में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन असली नहीं हैं. ट्रंप के अनुसार, बाइडेन की मौत 2020 में हो चुकी थी और तब से अब तक जो भी सार्वजनिक रूप से नजर आ रहे हैं, वे एक रोबोट, क्लोन या बॉडी डबल हैं. ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दिया और दावा किया, "अब कोई असली जो बाइडेन नहीं है. उन्हें 2020 में मार दिया गया था. आज जो दिखाई दे रहे हैं, वह तकनीक से बनाए गए रोबोट, डुप्लिकेट या क्लोन हैं."
बीमारी के बीच आया अजीबो-गरीब दावा
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब जो बाइडेन की सेहत को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर का आक्रामक रूप होने की पुष्टि हुई है. 82 वर्षीय बाइडेन ने हाल ही में एक हेल्थ चेकअप कराया था, जिसमें बीमारी का पता चला. बताया गया कि बाइडेन का कैंसर स्कोर 9 (10 में से) तक पहुंच चुका है, जो स्थिति की गंभीरता दर्शाता है. हालांकि, बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से इस बीमारी से लड़ने का संकल्प जताया है और कहा है कि वे इसे मात देंगे. इसके साथ ही यह भी खबर आई थी कि उम्र और सेहत को देखते हुए उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है.
पहले जताई चिंता, फिर किया दावा
गौर करने वाली बात यह है कि बाइडेन की बीमारी सामने आने के बाद ट्रंप ने एक भावुक संदेश भी साझा किया था. उन्होंने लिखा था, "मेलानिया और मैं जो बाइडेन की बीमारी के बारे में सुनकर दुखी हैं. हम जिल (बाइडेन की पत्नी) और परिवार के साथ खड़े हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं." लेकिन इसी के कुछ ही दिनों बाद ट्रंप ने जो बाइडेन को लेकर अपनी साजिश थ्योरी सामने रख दी, जिसने अमेरिकी राजनीति को एक बार फिर गर्म कर दिया है.
क्या है ट्रंप का मकसद?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ट्रंप के इस बयान के पीछे चुनावी रणनीति हो सकती है. वह बाइडेन की लोकप्रियता और सहानुभूति लहर को भ्रम और सवालों में घेरने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इस तरह की थ्योरी का कोई वैज्ञानिक या आधिकारिक आधार नहीं है. डेमोक्रेट्स ने ट्रंप की इस टिप्पणी को "बेबुनियाद और हास्यास्पद" बताया है और कहा है कि वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बचने के कई रास्ते तलाश रहा पाकिस्तान, अमेरिका से कर रहा F-35 की मांग! भारत को पहले ही मिल चुका ऑफर