नई दिल्ली/तेहरान: ईरान-इज़राइल युद्ध की लपटों के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. लड़ाई के मैदान में फंसे भारतीय छात्रों को फिलहाल ईरान से सीधे निकालना संभव नहीं था, इसलिए भारत ने वैकल्पिक रास्ते तलाशे. नतीजा - आर्मेनिया बना छात्रों की जिंदगी का सबसे सुरक्षित दरवाज़ा.
110 छात्रों का पहला जत्था बॉर्डर पर पहुंचा
सूत्रों के मुताबिक, ईरान के अलग-अलग शहरों से करीब 110 भारतीय छात्रों को नॉरदुज बॉर्डर तक लाया गया. आर्मेनिया के रास्ते इन छात्रों को बसों के जरिए बाहर निकाला जा रहा है. यह वही रास्ता है जिसे भारत ने फिलहाल सबसे सुरक्षित और व्यावहारिक विकल्प माना है.
ईरान में अभी भी करीब 1,500 भारतीय छात्र और 10,000 से ज्यादा भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. भारतीय दूतावास लगातार प्रयास कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
आर्मेनिया को ही क्यों चुना गया?
ईरान के सात पड़ोसी देशों में से भारत ने आर्मेनिया का रास्ता क्यों चुना, इसके पीछे रणनीतिक सोच है:
पाकिस्तान, इराक और तुर्किये क्यों नहीं?
भारत के पास पाकिस्तान, इराक, तुर्किये, अजरबैजान जैसे देशों के रास्ते भी थे, लेकिन इन्हें तुरंत खारिज कर दिया गया.
पाकिस्तान: भारत से रिश्ते बेहद तनावपूर्ण. वर्तमान में यह किसी भी स्तर पर सुरक्षित विकल्प नहीं है.
इराक: युद्ध का अप्रत्यक्ष हिस्सा बन चुका है. इजराइल पहले भी वहां ईरानी ठिकानों पर हमले कर चुका है.
अजरबैजान: ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान का खुला समर्थक रहा. भारत इस समय उस पर भरोसा नहीं कर सकता.
तुर्किये: भौगोलिक दूरी ज्यादा, और हाल ही में भारत से रिश्तों में खटास आई है.
सीधे एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया जा रहा?
तेहरान से या ईरान के अन्य एयरपोर्ट्स से छात्रों को सीधा एयरलिफ्ट करना इस समय असंभव है:
तेहरान में हालात बेकाबू, दहशत में लोग
तेहरान समेत कई बड़े शहरों में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं.
तेल संकट: पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़, कई जगह पेट्रोल खत्म हो चुका है.
जनजीवन अस्त-व्यस्त: लोग शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सड़कों पर जाम की स्थिति है.
बमबारी का डर: नागरिक सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं, लेकिन शेल्टर की कमी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि "हमें कहीं भागने की जगह नहीं दिख रही. हर तरफ डर है, और अब तो ईंधन भी मिलना मुश्किल हो गया है."
भारत की अगली रणनीति क्या?
भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय की प्राथमिकता फिलहाल उन छात्रों को सुरक्षित निकालने की है जो बॉर्डर तक पहुंच सकते हैं. इसके बाद भारत आर्मेनिया से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर सकता है.
Our Statement on the situation in Iran⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 17, 2025
🔗 https://t.co/vMiKDM6kvg pic.twitter.com/VZK1UmP5mm
सूत्र बता रहे हैं कि भारतीय वायुसेना भी ऑपरेशन के लिए तैयार रखी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर विशेष विमान भेजे जा सकें.
ये सिर्फ रेस्क्यू नहीं, रणनीति भी है
ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने का ये ऑपरेशन सिर्फ मानवीय प्रयास नहीं, बल्कि भारत की कूटनीतिक क्षमता का भी टेस्ट है. जिस तरह से भारत ने आर्मेनिया के रास्ते एक व्यवस्थित निकासी प्लान तैयार किया, वो बताता है कि भारत न केवल युद्ध से घिरे इलाकों में अपने लोगों की सुरक्षा कर सकता है, बल्कि वहां तेजी से प्रभावी निर्णय भी ले सकता है.
ये भी पढ़ें- भारत को मिला स्टील्थ लड़ाकू विमान को ट्रैक करने का हैक? वायुसेना ने F-35 को चुटकी में डिटेक्ट किया