The Kapil Sharma Show: कॉमेडी के चाहने वालों के लिए साल के अंत में धमाकेदार तोहफ़ा मिलने वाला है. लंबे इंतज़ार के बाद कपिल शर्मा अपनी आइकॉनिक टीम के साथ एक बार फिर दर्शकों के घरों में हंसी की बौछार करने लौट रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीज़न का टीज़र जारी करके माहौल पहले ही गर्म कर दिया है. जैसे ही रिलीज़ डेट 20 दिसंबर घोषित हुई, सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी देखते ही बन रही है.
नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए नए टीज़र में शुरुआत होती है कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की जबर्दस्त कॉमिक एंट्री से, जो इस बार एयरपोर्ट पुलिस के अवतार में नजर आए. वही पुराना तड़का, वही जोड़ी, और उसी अंदाज़ में गुदगुदाता ह्यूमर टीज़र ने तुरंत फैंस को कनेक्ट कर लिया. सबसे बड़ी बात यह रही कि स्क्रीन पर दो परिचित चेहरे वापस लौटते दिखे अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू. दोनों की झलक ने ही यह पक्का कर दिया कि इस सीज़न में जजों की कुर्सी फिर से इन्हीं दो हस्तियों के साथ दमकने वाली है.
सुनील ग्रोवर की वापसी ने बढ़ाई धड़कनें
टीज़र का सबसे चमकदार पल वह था जब सुनील ग्रोवर अपने क्लासिक अंदाज़ में नज़र आए. इस बार उन्होंने शाहरुख़ खान की स्टाइल और नवजोत सिंह सिद्धू के लुक को हास्य के ऐसे मिश्रण में पिरोया कि फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. छोटा सा फुटेज ही इतना दमदार था कि दर्शकों में शो के लिए दीवानगी और बढ़ गई. टीज़र के साथ जो मज़ाकिया कैप्शन लिखा गया—"सोचा एक 'सेव द डेट' हम भी भेज दें”—उसने भी शो की रिलीज़ को लेकर उत्साह को दोगुना कर दिया.
शो में दिखेंगी महिला वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी
हालांकि मेकर्स ने मेहमानों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो ने रहस्य से पर्दा उठा दिया है. इस सीज़न की शुरुआत बेहद खास होने वाली है क्योंकि कपिल शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को अपने सेट पर होस्ट किया है. वीडियो में कई स्टार क्रिकेटरों की मौजूदगी नज़र आई—हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा. इन खिलाड़ियों की मौजूदगी ने साफ कर दिया कि शो का नया सीज़न सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि प्रेरणा और सेलिब्रेशन से भी भरा होगा.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे सनी देओल पैपराजी पर जमकर भड़के, देखें VIDEO