धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे सनी देओल पैपराजी पर जमकर भड़के, देखें VIDEO

    Dharmendra Asthi Visarjan: भारतीय सिनेमा के “हीट लेजर” धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया. मुंबई स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली और फिल्म जगत एक बेहतरीन कलाकार को खो बैठा.

    Sunny Deol Haridwar to immerse Dharmendra ashes got furious at the paparazzi see VIDEO
    Image Source: Social Media

    Dharmendra Asthi Visarjan: भारतीय सिनेमा के “हीट लेजर” धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया. मुंबई स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली और फिल्म जगत एक बेहतरीन कलाकार को खो बैठा. उनके जाने से न केवल बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस और परिवार के लिए भी यह समय बेहद कठिन और भावुक रहा. धर्मेंद्र की अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान हर पल भावनाओं और संवेदनाओं से भरा हुआ था.

    धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह गंगा में विसर्जित की गईं. देओल परिवार हरिद्वार में मौजूद था, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और अन्य परिवारजन शामिल थे. खास बात यह रही कि विसर्जन की रस्में सनी देओल के बेटे करण ने पूरी श्रद्धा के साथ निभाई. इस दौरान परिवार के चेहरे भावुक और गमगीन दिखाई दिए. धर्मेंद्र की यादों ने हर किसी के मन में जगह बना ली.

    विसर्जन के बाद देओल परिवार होटल पहुँचा और वहीं से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. पूरे समय सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई थी, ताकि परिवार को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

    सनी देओल का पैपराजी पर गुस्सा

    धर्मेंद्र की अंतिम यात्रा के दौरान सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में वे पैपराजी पर गुस्सा करते नजर आए. पैपराजी के लगातार कैमरा क्लिक करने और वीडियो बनाने पर सनी ने फटकार लगाई. उन्होंने कहा, “क्या आपको शर्म नहीं आती? कितने पैसे चाहिए आपको?” इस दौरान सनी पैपराजी से कैमरा भी छीनते दिखे.

    यह कोई पहली घटना नहीं थी. इससे पहले भी धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर होने के दौरान सनी ने पैपराजी को फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था, “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए. आपके घर में मां-बाप नहीं हैं क्या? और आप यहां सिर्फ वीडियो लेने आए हैं.” इसके बाद पैपराजी परिवार के निवास से हट गए थे.

    परिवार की भावनाएं और मीडिया की संवेदनशीलता

    धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार का हर कदम मीडिया और फैंस की निगाहों में रहा. लेकिन परिवार की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी था. हरिद्वार में गंगा किनारे फैमिली ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन के सुनहरे पलों को याद किया. परिवार का यह भावुक क्षण दर्शाता है कि धर्मेंद्र सिर्फ बॉलीवुड के हीरो नहीं थे, बल्कि परिवार में भी बेहद प्यारे और संवेदनशील सदस्य थे.

    धर्मेंद्र की विरासत

    धर्मेंद्र का फिल्म जगत में योगदान अमूल्य है. उनके अदाकारी के अंदाज, स्टंट और स्क्रीन पर करिश्माई व्यक्तित्व ने उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा अमर बना दिया. उनकी फिल्मों और किरदारों ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया. अब उनका शारीरिक रूप नहीं रहेगा, लेकिन उनकी यादें, उनकी फिल्मों की पारी और उनका हास्य-मजाक, सभी के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा.

    फैंस के लिए यादें और श्रद्धांजलि

    धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने का मतलब सिर्फ अंतिम संस्कार नहीं था, बल्कि उनके फैंस के लिए भी यह एक भावनात्मक अनुभव था. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके जीवन की यादें साझा कर रहे हैं. धर्मेंद्र की सरलता, विनम्रता और लोगों के साथ उनकी जुड़ाव की भावना उनके जाने के बाद भी लोगों के दिलों में बनी रहेगी.

    यह भी पढ़ें- "धुरंधर" ने किया कुछ ऐसा, फैंस को याद आने लगी 'कांतारा चैप्टर 1'; चंद मिनट में रणवीर सिंह ने बना दिया माहौल