पति ने पत्नी और प्रेमी को बेड पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, दोनों को फावड़े से काट कर पुलिस को बताया

    एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को संदिग्ध स्थिति में देखने के बाद उन पर फावड़े से हमला कर दिया.

    The Husband Killed His Wife And Her Lover By An Axe
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    गोंडा (उत्तर प्रदेश): जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को संदिग्ध स्थिति में देखने के बाद उन पर फावड़े से हमला कर दिया. इस हमले में प्रेमी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे लखनऊ रेफर किया गया है.

    घटना के बाद आरोपी ने स्वयं पुलिस को फोन कर पूरी जानकारी दी और मौके पर रुककर गिरफ्तारी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    क्या है मामला?

    यह घटना जयपुरिया स्कूल के पास की है, जहां रिजवान (32) नामक युवक अपनी पत्नी माजिया (30) के साथ किराए पर रहता था. दोनों की शादी को छह साल हो चुके थे और उनके कोई संतान नहीं थी.

    सोमवार देर रात करीब 1 बजे, रिजवान की नींद घर के भीतर कुछ हलचल से खुली. जब वह कमरे में पहुंचा, तो उसने कथित रूप से अपनी पत्नी को अपने मित्र सर्वेश पांडे (उर्फ गुड्डू) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. गुस्से में आकर उसने पास रखा फावड़ा उठाया और दोनों पर हमला कर दिया.

    घटनास्थल पर मौत, महिला गंभीर

    हमले में सर्वेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि माजिया गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

    हमलावर ने खुद दी पुलिस को जानकारी

    घटना के बाद रिजवान ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया. मामले में हत्या और हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया गया है.

    पीड़ित और आरोपी के बारे में जानकारी

    आरोपी रिजवान स्थानीय सब्जी विक्रेता है और मूलतः पथवलिया गांव का निवासी है. मृतक सर्वेश, जो कि रिजवान का मित्र भी था, पहले गिट्टी-मोरंग की दुकान चलाता था और अब एक निजी कंपनी में कार्यरत था.

    सर्वेश की शादी हो चुकी थी और उसके पांच वर्षीय बेटे कान्हा का मुंडन संस्कार 11 मई को निर्धारित था, जिसके लिए निमंत्रण कार्ड पहले ही बांटे जा चुके थे.

    पुलिस की स्थिति और जांच

    देहात कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हिरासत में है और घटना की जांच कई पहलुओं से की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना पूर्वनियोजित थी या तत्काल आवेश में अंजाम दी गई.

    ये भी पढ़ें- मेडिकल किट, राशन, टॉर्च और कैश घर पर रखें... गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, कल 244 जगह मॉक ड्रिल