उत्तर प्रदेश: बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गोंडा के भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ नजर आए. इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. पार्टी ने संज्ञान लेते हुए अमर किशोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया. लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. वीडियो में नजर आने वाली महिला खुद सामने आई हैं और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई बयां की है.
महिला ने साफ कहा है कि यह वीडियो भ्रामक तरीके से फैलाया गया और इसका मकसद दोनों की छवि खराब करना है. उन्होंने छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या हुआ था उस रात?
महिला ने बताया, "12 अप्रैल को मैं लखनऊ गई थी. रात करीब साढ़े नौ बजे मेरी तबीयत अचानक बिगड़ गई. मैं स्टेशन पर अकेली थी, चक्कर आ रहे थे, प्यास भी लगी थी और घबराहट हो रही थी. ऐसे में मैंने अमर किशोर कश्यप जी को फोन किया. हमने उनसे कहा कि हमें या तो घर भेजवा दें या कुछ देर के लिए रुकने का इंतजाम करवा दें."
महिला के मुताबिक, कुछ देर बाद अमर किशोर स्टेशन पहुंचे और उन्हें रिसीव किया. लेकिन एक जरूरी कॉल आने के कारण वे उन्हें पार्टी कार्यालय में छोड़कर कुछ देर के लिए बाहर चले गए.
In UP's Gonda, a purported CCTV footage of BJP district president Amar Kishor Kashyap alias "Bam Bam" hugging a woman at the party office has surfaced. He reportedly claimed he was merely assisting the woman who was feeling unwell. pic.twitter.com/lmyxIEMJbf
— Sachin (@Sachin54620442) May 25, 2025
उन्होंने सिर्फ सहारा दिया
महिला ने उस वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए कहा कि वह सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त फिसल गई थीं, क्योंकि उन्होंने हील्स पहन रखी थी. "अमर किशोर जी ने मुझे गिरने से बचाया और कमरे तक सहारा देकर छोड़ दिया, बस इतनी सी बात थी जिसे गलत तरीके से पेश किया गया," उन्होंने बताया.
वो मेरे पिता समान हैं
महिला ने भावुक होकर कहा, "मैं पिछले तीन साल से अमर किशोर जी को जानती हूं. हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं. मैंने उन पर भरोसा करके मदद मांगी थी. वो मेरे पिता समान हैं. समाज में एक महिला की भी इज्जत होती है और एक नेता की भी. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें."
महिला ने चेतावनी दी है कि अगर इस झूठी वायरल वीडियो के पीछे किसी की साजिश पाई गई, तो वे मानहानि का दावा भी करेंगी और महिला आयोग का दरवाजा खटखटाएंगी.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव के ‘मालदीव चैप्टर’ का खुलासा, BJP नेता ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट