बिहार की सियासत में एक बार फिर तूफान खड़ा हो गया है और इस बार केंद्र में हैं आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव. उनकी मालदीव यात्रा और उससे जुड़ी वायरल चैट्स ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े पोस्ट्स और स्क्रीनशॉट्स न सिर्फ निजी जीवन को सार्वजनिक कर रहे हैं, बल्कि राजनीतिक समीकरणों पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
वायरल चैट और परिवार से निष्कासन
तेज प्रताप की एक फेसबुक पोस्ट और कथित मैसेंजर चैट्स के बाद मामला और गहरा गया. इसमें तेज प्रताप और एक युवती अनुष्का यादव के बीच कथित रिश्ते का ज़िक्र था. इन खुलासों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर सख्त संदेश दे दिया. हालांकि, इस विवाद का सिरा यहीं नहीं रुकता.

निखिल आनंद का दावा: परिवार जानता था सब कुछ?
बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने इस मामले में बड़ा दावा करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि तेज प्रताप की मालदीव यात्रा तेजस्वी यादव ने प्लान और स्पॉन्सर की थी. उनके अनुसार, यह सिर्फ एक व्यक्तिगत मामला नहीं बल्कि राजनीतिक प्लॉटिंग और पारिवारिक साजिश का हिस्सा है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा: “अगर ये सब लीक न होता तो शायद अनुष्का की जान भी खतरे में होती. ये एक गंभीर जांच का विषय है.”

अनुष्का के बाद अब निशु सिन्हा का नाम भी चर्चा में
इस बीच मामला और उलझ गया है, क्योंकि अब एक नई महिला, निशु सिन्हा का नाम सामने आया है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का दावा है कि तेज प्रताप मालदीव अनुष्का के साथ नहीं, बल्कि निशु सिन्हा के साथ गए थे. कथित चैट्स और तस्वीरों को लेकर अटकलें तेज हैं, हालांकि इनकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है. तेज प्रताप ने खुद पर लगे इन सभी आरोपों को “राजनीतिक षड्यंत्र” करार दिया है.
अनुष्का यादव कौन हैं?
बताया जा रहा है कि अनुष्का यादव पटना के लंगरटोली की रहने वाली हैं, और उनके भाई आकाश यादव RJD की छात्र इकाई में अहम पद पर रह चुके हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश की जगह गगन यादव को लाने से तेज प्रताप और पार्टी नेतृत्व के बीच मतभेद और बढ़े.
ये भी पढ़ेंः 'जो ऐसा करेगा, मैं उसे मिट्टी में मिला दूंगा', ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात से पीएम मोदी की दहाड़