पहलगाम हमले को लेकर पुरे देश में आक्रोश भरा हुआ है और यहां के लोग पाकिस्तान से काफी नाराज दिख रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक विजय वेडेट्टीवार ने एक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। विजय वेडेट्टीवार ने कहा कि क्या क्या आतंकियों के पास समय है कि धर्म पूछकर मारे?
कांग्रेस नेता वेडेट्टीवार का पुरा बयान
कांग्रेस नेता वेडेट्टीवार ने BJP पर हमला करते हुए कहा कि कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वे कह रहे कि आंतकियों ने लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, क्या आतंकियों के पास यह सब करने का समय है? कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं हुआ. आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होती है, जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें पकड़ो और कार्रवाई करो. यह देश की भावना हैं.
शहजाद पूनावाला ने जवाब दिया
कांग्रेस नेता वेडेट्टीवार के आरोप पर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि अब विजय वडेट्टीवार कह रहे हैं कि सरकार जिम्मेदार है, पाकिस्तान नहीं और क्या कोई सबूत है कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को नहीं मारा.
यह पहली बार नहीं है. यही बात एनसीपी शरद पवार गुट के अनिल देशमुख की ओर से भी आई है. सर्वदलीय बैठक में वे कहेंगे कि पाकिस्तान जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई करें, हम आपके साथ हैं और बैठक के बाद कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई न करो.
ये भी पढें:पीएम मोदी-राजनाथ सिंह की बैठक के बीच साइन हो गई 26 राफेल मरीन की डील, शहबाज की सिट्टी-पिट्टी गुम!