कश्मीर में आतंक पर करारा प्रहार, पुलवामा और शोपियां में सेना का दोहरा ऑपरेशन; 2 आतंकी ढेर

    सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली, जब पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया.

    terrorism in Kashmir Army Pulwama Shopian
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमलों के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ मोर्चा और सख्त कर दिया है. पहलगाम हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी बीच, गुरुवार को सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली, जब पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया.

    पुलवामा के नादिर त्राल में एनकाउंटर: दो आतंकी मारे गए

    गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीम ने पुलवामा के नादिर गांव (त्राल) में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, जब जवानों ने संदिग्ध इलाके की घेराबंदी की, तो छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. भारतीय सेना की चिनार कोर ने ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय खुफिया इनपुट के आधार पर की गई थी. ऑपरेशन में शामिल टीमों में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल थी.

    शोपियां के जंगलों में ऑपरेशन ‘केलर’

    इससे पहले मंगलवार को, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक और ऑपरेशन चलाया था. गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें शामिल तीनों आतंकी लश्कर के सक्रिय सदस्य थे, जिनमें से दो की पहचान हो चुकी है.

    शोपियां एनकाउंटर: मारे गए आतंकियों का खूनी इतिहास

    शाहिद कुट्टे – शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा का रहने वाला था.

    • अप्रैल 2024 में श्रीनगर में विदेशी पर्यटकों पर हमले में शामिल
    • मई 2024 में बीजेपी सरपंच की हत्या
    • फरवरी 2025 में प्रादेशिक सेना कर्मियों की हत्या में संदिग्ध
    • लश्कर का कैटेगरी-A आतंकवादी

    अदनान शफी डार – वंडुना मेलहोरा, शोपियां निवासी

    • अक्टूबर 2024 में लश्कर में शामिल
    • शोपियां में बाहरी मजदूरों की हत्या में शामिल
    • कैटेगरी-C का सक्रिय आतंकी

    तीसरे आतंकी की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन उसके भी अनेक आतंकी घटनाओं में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

    ये भी पढ़ेंः UN में खुल गया काला चिट्ठा, पहलगाम हमला किसने कराया? भारत ने सबूत के साथ पाकिस्तान-TRF को धो डाला!