Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीगची केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया. हादसा फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में हुआ, जब वहां करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे. धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस दुखद हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक मजदूर घायल हैं.
मदद के लिए जुटीं एजेंसियां
विस्फोट के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF, DRF, SDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाया गया, और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बिहार सरकार की संवेदनशील घोषणा
घटना की सूचना मिलते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने तेलंगाना में हादसे का शिकार हुए बिहार निवासी मजदूर के परिजन को ₹2 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही, घायल बिहारवासियों को ₹50-50 हजार की राहत राशि प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि तेलंगाना सरकार से समन्वय बनाकर मृतक का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द बिहार लाने की व्यवस्था की जाए और घायलों के समुचित इलाज को प्राथमिकता दी जाए.
नीतीश कुमार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "यह हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: बिहार वाकई गजब है! 100 करोड़ की लागत से बनी सड़क, बीच में खड़े हैं बड़े-बड़े पेड़, देखें वायरल वीडियो