10 हजार से कम कीमत में धमाकेदार 5G स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से है लैस

    भारत का स्मार्टफोन बाजार लगातार तेजी से बदल रहा है और कंपनियां ग्राहकों को कम कीमत में बेहतरीन तकनीक देने की होड़ में हैं. इसी कड़ी में Tecno ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Spark Go 5G लॉन्च किया है.

    tecno spark go 5g under rs 10000 check-specs
    Image Source: Social Media

    भारत का स्मार्टफोन बाजार लगातार तेजी से बदल रहा है और कंपनियां ग्राहकों को कम कीमत में बेहतरीन तकनीक देने की होड़ में हैं. इसी कड़ी में Tecno ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Spark Go 5G लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम और हल्का 5G फोन है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी गई है. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और खासियतों के बारे में विस्तार से.

    कीमत और उपलब्धता

    Tecno Spark Go 5G को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह केवल एक ही वेरिएंट (4GB RAM 128GB स्टोरेज) में उपलब्ध होगा. फोन को 21 अगस्त दोपहर 12 बजे से Flipkart पर खरीदा जा सकेगा. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन इंक ब्लैक, स्काई ब्लू और टॉरक्वाइज ग्रीन शेड्स में मिलेगा.

    शानदार डिस्प्ले और डिजाइन

    Tecno Spark Go 5G में 6.76 इंच का HD LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले के कारण स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव और भी स्मूद हो जाता है. फोन की मोटाई मात्र 7.99mm और वजन 194 ग्राम है, जो इसे हल्का और कॉम्पैक्ट बनाता है.

    दमदार परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

    इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है, जो स्मूद परफॉर्मेंस और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करता है. इसे 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एक्सपैंड भी किया जा सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड HiOS पर काम करता है.

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस

    Tecno ने इस फोन को AI क्षमताओं से भी लैस किया है. इसमें कंपनी का Ella AI असिस्टेंट दिया गया है, जो हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल और बांग्ला जैसी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें AI Writing Assistant और Google का Circle to Search टूल भी उपलब्ध है, जो यूजर्स के स्मार्टफोन अनुभव को और बेहतर बनाता है.

    कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Spark Go 5G में 50MP AI-पावर्ड प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश मौजूद है. यह कैमरा 2K वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) भी सपोर्ट करता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

    कनेक्टिविटी और नेटवर्क फीचर्स

    यह फोन अपने सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन है, जो 4x4 MIMO टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. इसमें चार एंटेना लगे हैं, जो एक साथ डेटा भेजने और रिसीव करने की क्षमता रखते हैं, जिससे नेटवर्क स्पीड लगभग 73% तक बढ़ जाती है. इसके अलावा इसमें कंपनी का खास No Network Communication फीचर भी दिया गया है, जिससे यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज कर सकते हैं.

    दमदार बैटरी और चार्जिंग

    Tecno Spark Go 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप प्रदान करती है. कंपनी ने इसके साथ बॉक्स में 18W फास्ट चार्जिंग एडाप्टर भी शामिल किया है. फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है.

    ये भी पढ़ें: अब नहीं कर पाएंगे WhatsApp कॉल, इस देश ने लगाया प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे दंग