Ind vs UAE: Asia Cup का पहला मुकाबला आज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानें दुबे-रिंकू में किसे मिलेगा मौका

    Ind vs UAE T20 Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रंग जम चुका है और बुधवार, 10 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ करेगी.

    Team India will play the first match of Asia Cup today KNOW playing 11
    Image Source: Social Media/X

    Ind vs UAE T20 Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रंग जम चुका है और बुधवार, 10 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला भले ही आंकड़ों और कागज़ी विश्लेषणों में एकतरफा लगे, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, और हर मुकाबला कुछ नया सिखा जाता है.

    मैच रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा. लेकिन उससे पहले टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी, आखिरी एकादश का चयन. खासकर तब, जब टीम ऑलराउंडरों के दम पर संतुलन साधने की रणनीति पर काम कर रही हो.

    ऑलराउंडरों पर दांव, संयोजन पर विचार

    मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में यह देखा गया है कि भारत लगभग हर फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता देता है. इस सोच के पीछे एक ही मकसद है, बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाज़ी में लचीलापन. अब सवाल है  कि UAE जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ क्या भारत तीन स्पिनर उतारेगा? या फिर तीसरे तेज़ गेंदबाज़ को मौका मिलेगा?

    पाकिस्तान मैच से पहले ‘प्री-वॉर्मअप’ जैसा मुकाबला

    14 सितंबर को भारत का हाई-वोल्टेज मैच पाकिस्तान से होना है. ऐसे में UAE के खिलाफ यह मुकाबला भारत के लिए एक तरह का प्री-वॉर्मअप गेम भी है, जहां वो अपनी कमजोरियों और संयोजन को परख सकता है.

    विकेटकीपर की पहेली और गिल की वापसी

    जितेश शर्मा बनाम संजू सैमसन, यह बहस टीम इंडिया के फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच लगातार जारी है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट जितेश को फिनिशर के रूप में प्राथमिकता दे सकता है. वहीं, शुभमन गिल की वापसी से सैमसन की राह और भी मुश्किल हो गई है.

    गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर मजबूती से जमे हुए हैं. सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं और वह तीसरे या चौथे स्थान पर उतर सकते हैं.

    ऑलराउंडर गेम: पांड्या, दुबे और रिंकू पर निगाहें

    मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या की वापसी टीम के लिए बड़ा प्लस है. वहीं शिवम दुबे का लेफ्ट-हैंड बल्लेबाजी विकल्प स्पिनरों के खिलाफ फायदेमंद रहेगा. हालांकि, मीडिया सूत्रों की मानें तो रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है.

    तेज़ गेंदबाज़ी बनाम स्पिन, क्या होगा दुबई में कारगर?

    बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी लगभग तय मानी जा रही है. लेकिन सवाल तीसरे गेंदबाज़ का है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच इस वक्त हरी-भरी और उछाल भरी है, इसलिए एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ का चयन आश्चर्यजनक नहीं होगा.

    स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल एकमात्र तय नाम लगते हैं. उनके अलावा, टीम के पास कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे विकल्प हैं. अभिषेक शर्मा की स्पिन भी टीम के लिए अतिरिक्त बैकअप का काम कर सकती है.

    UAE को मिला सुनहरा अवसर

    मेजबान UAE के लिए यह मुकाबला करियर-डिफाइनिंग मोमेंट हो सकता है. युवा खिलाड़ी जैसे मुहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा और सिमरनजीत सिंह, कोच लालचंद राजपूत की निगरानी में बड़ी टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं. जसप्रीत बुमराह या शुभमन गिल जैसे सितारों के खिलाफ खेलना किसी भी एसोसिएट टीम के लिए बड़े मंच की अनुभूति जैसा होता है.

    संभावित प्लेइंग इलेवन

    भारत:

    • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
    • शुभमन गिल (उपकप्तान)
    • अभिषेक शर्मा
    • तिलक वर्मा
    • हार्दिक पांड्या
    • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
    • शिवम दुबे / रिंकू सिंह
    • अक्षर पटेल
    • जसप्रीत बुमराह
    • अर्शदीप सिंह
    • कुलदीप यादव / वरुण चक्रवर्ती

    संयुक्त अरब अमीरात:

    • मुहम्मद वसीम (कप्तान)
    • अलीशान शराफू
    • आसिफ खान
    • अर्यांश शर्मा
    • राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर)
    • सिमरनजीत सिंह
    • ध्रुव पराशर
    • जुनैद सिद्दीकी
    • मुहम्मद जवादुल्लाह
    • मुहम्मद फारूक
    • मतीउल्लाह खान

    नज़रें सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, रणनीति पर भी रहेंगी

    भारत यह मैच भले ही जीतने का प्रबल दावेदार हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट का असली मकसद होगा, टीम कॉम्बिनेशन को फाइनल करना, विकल्पों को परखना और पाकिस्तान जैसी बड़ी चुनौती के लिए तैयार होना. वहीं UAE की टीम इस मौके को इतिहास में अपनी जगह बनाने की तरह देखेगी.

    यह भी पढ़ें- Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, अब ईयरबड्स सिर्फ म्यूजिक नहीं, बल्कि इन चीजों का भी रखेंगे ख्याल