Tata Sierra या MG Hector facelift... कौन सी SUV में हैं ज्यादा फीचर्स? खरीदने से पहले जानें जरूरी बातें

    भारत में SUV की मांग लगातार बढ़ रही है, और इस ट्रेंड के साथ नई-नई कारें लॉन्च हो रही हैं. हाल ही में Tata Motors ने अपनी नई Tata Sierra के वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा किया, जबकि MG Motor ने MG Hector का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया.

    Tata Sierra vs MG Hector Facelift Which SUV offers more features in its base variant
    Image Source: Social Media

    भारत में SUV की मांग लगातार बढ़ रही है, और इस ट्रेंड के साथ नई-नई कारें लॉन्च हो रही हैं. हाल ही में Tata Motors ने अपनी नई Tata Sierra के वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा किया, जबकि MG Motor ने MG Hector का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया. हालांकि दोनों SUVs के बेस वेरिएंट्स में कई समानताएँ हैं, लेकिन कौन सी SUV ज्यादा फीचर्स और बेहतर मूल्य देती है, यह सवाल ग्राहकों के मन में आ सकता है. आइए, जानते हैं किस गाड़ी में बेस वेरिएंट में ज्यादा सुविधाएँ और अपग्रेड्स मिलते हैं.

    कीमत में कौन सी SUV ज्यादा किफायती है?

    कीमत की बात करें तो Tata Sierra का बेस वेरिएंट MG Hector Style से लगभग ₹50,000 सस्ता है. हालांकि, दोनों गाड़ियों की कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं, जिसका मतलब है कि आने वाले समय में इनकी कीमतें बदल सकती हैं. अगर आप एक किफायती SUV की तलाश में हैं, तो Tata Sierra आपके लिए थोड़ा बेहतर विकल्प साबित हो सकती है, खासकर यदि आपका बजट कम है.

    इंजन ऑप्शन

    MG Hector के बेस वेरिएंट में केवल पेट्रोल इंजन दिया गया है, और इसमें डीजल का कोई विकल्प नहीं है. वहीं, Tata Sierra में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे ग्राहकों को ज्यादा लचीलापन मिलता है. दोनों SUVs फ्रंट व्हील ड्राइव और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं, लेकिन इंजन के विकल्पों के मामले में Tata Sierra ज्यादा किफायती और लचीला विकल्प साबित होती है.

    कौन है ज्यादा प्रीमियम?

    जब बात बेस वेरिएंट के एक्सटीरियर्स की आती है, तो Tata Sierra अपने डिजाइन एलिमेंट्स से ज्यादा प्रीमियम महसूस होती है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और फ्लश टाइप डोर हैंडल दिए गए हैं, जो MG Hector में नहीं मिलते. Hector में साधारण हेडलाइट्स और पुल टाइप डोर हैंडल्स हैं. हालांकि दोनों SUVs में LED DRLs (Daytime Running Lights) मिलती हैं, लेकिन Sierra के कनेक्टेड LED टेललाइट्स इसे एक और मॉडर्न और आकर्षक लुक देती हैं.

    कौन सी SUV ज्यादा सुविधा देती है?

    जब बात इंटीरियर्स और फीचर्स की आती है, तो दोनों SUVs के बेस वेरिएंट्स काफी सिंपल हैं. Tata Sierra में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि MG Hector में 3.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है. Sierra में पुश बटन स्टार्ट फीचर भी है, जो Hector में नहीं मिलता. वहीं, Hector में रियर सीट रिक्लाइन का फीचर है, जो Sierra के बेस वेरिएंट में नहीं दिया गया है.

    सेफ्टी के लिहाज से दोनों गाड़ियाँ लगभग समान हैं. दोनों में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स हैं. हालांकि, एक छोटा सा फर्क है—Hector में मैनुअल हैंडब्रेक है, जबकि Sierra में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है, जो ज्यादा आरामदायक और आधुनिक विकल्प होता है.

    ये भी पढ़ें: KTM 160 Duke का टॉप मॉडल हुआ लॉन्च; कीमत से लेकर फीचर्स तक... यहां पढ़ें सभी डिटेल्स