पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई को अब वैश्विक समर्थन मिलने लगा है. ताइवान ने पहली बार भारत की सीमा पार सैन्य कार्रवाई पर खुलकर समर्थन जताया है. ताइवान के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारत को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा और निर्दोष नागरिकों पर हमलों से बचाने के लिए उठाए गए सभी वैध और आवश्यक कदमों का वह दृढ़ समर्थन करता है.
ताइवान की सख्त चेतावनी
ताइवान ने अपने आधिकारिक बयान में 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी. मंत्रालय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय है.
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि ताइवान आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में सभी लोकतांत्रिक साझेदारों के साथ खड़ा है और इस दिशा में सक्रिय रूप से काम करता रहेगा.
इंडो-पैसिफिक में शांति के लिए ताइवान की प्रतिबद्धता
अपने बयान के अंत में ताइवान ने यह भी कहा कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच के घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करता रहेगा.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और दुनिया को यह संदेश दिया कि अब आतंकवाद पर केवल निंदा नहीं, कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः UN में खुल गया काला चिट्ठा, पहलगाम हमला किसने कराया? भारत ने सबूत के साथ पाकिस्तान-TRF को धो डाला!