क्या तारक मेहता शो छोड़ गए बबीता और जेठालाल? सोढ़ी के बेटे ने किया खुलासा

    टीवी की दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. यह शो केवल बच्चों या बड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर उम्र के दर्शक इससे जुड़े हुए हैं.

    Taarak Mehta Ooltah Chashmah Jethalal and babita left show
    Image Source: Social Media

    टीवी की दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. यह शो केवल बच्चों या बड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर उम्र के दर्शक इससे जुड़े हुए हैं. मगर हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने एक बड़ी कमी महसूस की—जेठालाल और बबीता जी की अनुपस्थिति.

    क्या दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने शो को कहा अलविदा?

    जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता की शो से विदाई की अटकलें सोशल मीडिया पर तेज़ हो गईं हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने हमेशा खूब सराहा है, और इसलिए उनका गायब होना फैंस को खटक रहा है. हालांकि इन अफवाहों के बीच शो के एक अहम किरदार गोगी यानी समय शाह ने सामने आकर इन बातों पर विराम लगाने की कोशिश की है.

    समय शाह ने क्या कहा?

    एक ताज़ा इंटरव्यू में समय शाह ने इन अटकलों को नकारते हुए कहा मुझे नहीं लगता कि जेठालाल और बबीता जी शो छोड़ रहे हैं. यह सब सिर्फ अफवाहें हैं.

    कहां हैं जेठालाल और बबीता जी?

    असल में, कहानी के अनुसार जेठालाल, नट्टू काका और बाघा कुछ व्यापारिक काम में व्यस्त हैं. वहीं बबीता जी और अय्यर महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं. इसी वजह से दोनों किरदार हालिया एपिसोड्स में नज़र नहीं आए. लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है.

    दिशा वकानी की वापसी अब भी अधूरी

    गौरतलब है कि इससे पहले दयाबेन यानी दिशा वकानी की लंबे समय से गैरमौजूदगी को लेकर भी कई अफवाहें उड़ चुकी हैं. अब जेठालाल और बबीता को लेकर चर्चा होना लाज़मी था, लेकिन समय शाह के बयान ने इन खबरों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है.

    यह भी पढ़ें: 'ये इत्तेफाक नहीं हो सकता...', पारस छाबड़ा ने पहले ही बता दी थी शेफाली की मौत?