'ये इत्तेफाक नहीं हो सकता...', पारस छाबड़ा ने पहले ही बता दी थी शेफाली की मौत?

    Shefali Jariwala Died: मनोरंजन जगत एक बार फिर गहरे शोक में डूब गया है. बिग बॉस 13 की चर्चित कंटेस्टेंट और 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने फैंस और इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है.

    Paras Chhabra predict shefali jariwala death
    Image Source: Social Media

    Shefali Jariwala Died: मनोरंजन जगत एक बार फिर गहरे शोक में डूब गया है. बिग बॉस 13 की चर्चित कंटेस्टेंट और 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने फैंस और इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. उनके निधन के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसमें शेफाली की कुंडली को लेकर की गई एक 'भविष्यवाणी' फिर से सामने आई है.

    पारस छाबड़ा की 'कुंडली-पाठ' ने मचाया हड़कंप

    इस वायरल क्लिप में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, शो के दौरान एक रात शेफाली की कुंडली पढ़ते नजर आ रहे हैं. उस वक्त यह बातचीत महज मस्ती और मनोरंजन का हिस्सा मानी गई थी, लेकिन अब इसे लोग ‘डरावनी सटीकता’ का नाम दे रहे हैं.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Film Window (@film.window)

    पारस ने कुंडली में कहा था तुम्हारे आठवें भाव में चंद्र, बुध और केतु हैं. चंद्र और केतु का साथ बहुत अशुभ होता है. यह अचानक घटनाएं, रहस्य और अकस्मात मृत्यु से जुड़ा होता है. बुध के साथ होने से मानसिक तनाव और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी हो सकती हैं. शो के दौरान यह सिर्फ एक हल्की फुल्की भविष्यवाणी मानी गई थी, मगर मौजूदा हालात में इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं.

    शेफाली का एपिलेप्सी से जुड़ा खुलासा आया सामने

    इस वीडियो के फिर से सामने आने के साथ-साथ शेफाली का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एपिलेप्सी (मिर्गी) जैसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी से अपनी लड़ाई को साझा किया था. उन्होंने कहा था मुझे 15 साल की उम्र में पहला दौरा पड़ा था. कई साल इलाज चला, लेकिन मैंने योग और मेडिटेशन से खुद को संभाला. पिछले 20 सालों से मैं एपिलेप्सी फ्री हूं. उनका यह साहसिक बयान अब पारस की कुंडली-व्याख्या से अप्रत्याशित रूप से जुड़ता दिखाई दे रहा है.

    इत्तेफाक या किस्मत का इशारा?

    अब जब शेफाली की मौत की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है, तब यह कुंडली वाला वीडियो और उनकी बीमारी का पुराना इंटरव्यू एक साथ सामने आने से लोगों के बीच रहस्य और चिंता दोनों बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स लिख रहे हैं: "क्या वाकई कुंडली में भविष्य छुपा होता है?" "ये इत्तेफाक नहीं, कोई गहरा संकेत है."

    फैंस में शोक और सवाल

    शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत न केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार को खोने जैसा है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह से कुछ बातें समय के साथ एक नई व्याख्या पा लेती हैं. चाहे यह डरावना संयोग हो या नियति की लेखनी, फैंस की एक ही भावना है. शेफाली को शांति मिले.

    यह भी पढ़ें: एंटी एजिंग ट्रीटमेंट करा रही थीं शेफाली जरीवाला, क्या दवा का हुआ असर? जांच में जुटी पुलिस