सता रहा शुभमन गिल की खराब फॉर्म का डर...इस खिलाड़ी ने उठा दिए सवाल

    भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए तेज़ी से आगे बढ़ रही है, लेकिन इसी बीच शुभमन गिल की लगातार फिसलती फॉर्म टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी सिरदर्द बनती जा रही है.

    T20 World Cup Concern for shubman gill performance
    Image Source: ANI

    भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए तेज़ी से आगे बढ़ रही है, लेकिन इसी बीच शुभमन गिल की लगातार फिसलती फॉर्म टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी सिरदर्द बनती जा रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में पहली ही गेंद पर आउट होना इस संकट की ताजातरीन कड़ी है, खासकर तब जब उन्हें लंबे अंतराल के बाद वापस बुलाकर उप-कप्तान की अहम जिम्मेदारी भी दी गई है.


    गिल के संघर्ष को देखते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने खुलकर चिंता जाहिर की है.गिल पिछले एक साल तक टी20 टीम से बाहर रहे और एशिया कप 2025 के जरिए उनकी वापसी हुई थी. लेकिन 14 टी20 मैचों में सिर्फ 263 रन, औसत सिर्फ 24 और टॉप स्कोर 47 रन ये आँकड़े साफ बता देते हैं कि वापसी वैसी नहीं रही जैसी उम्मीद थी. इरफान पठान ने लिखा शुभमन गिल की फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप से पहले चिंता का विषय है. उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे, वरना टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है.”उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    संजू सैमसन की कुर्बानी और बिगड़ता कॉम्बिनेशन

    टीम इंडिया ने गिल को ओपनिंग स्लॉट देने के लिए बड़ा फैसला किया था.संजू सैमसन जो अभिषेक शर्मा के साथ शानदार ओपनिंग कर रहे थे—को पहले नीचे बैटिंग ऑर्डर में भेजा गया और बाद में प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया.अब जब गिल रन नहीं बना पा रहे, तो सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह बदलाव टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है? अभिषेक–सैमसन की जोड़ी पहले शानदार तालमेल दिखा चुकी थी, ऐसे में गिल को लगातार मौके मिलना क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच बहस का मुद्दा बन गया है.

    गिल की बैटिंग स्टाइल पर भी उठ रहे हैं सवाल

    टी20 क्रिकेट में भारत अब “फियरलेस और अटैकिंग एप्रोच” के कॉन्सेप्ट को फॉलो कर रहा है.अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज हर ओवर में बड़े शॉट खेलते हैं, लेकिन गिल की बल्लेबाजी ज्यादा एंकर-आधारित है. पहले यह भूमिका विराट कोहली निभाते थे, लेकिन जब टीम में नंबर 8 तक बैटिंग मौजूद हो, तो एंकर रोल की जरूरत काफी कम हो जाती है. टीम की नई रणनीति में गिल कैसे फिट बैठते हैं ये सवाल और भी गहराने लगे हैं.

    वर्ल्ड कप से पहले समय कम—दबाव ज्यादा

    भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सिर्फ 10 मैच खेलने हैं.इतने कम मुकाबलों में खिलाड़ियों को आजमाकर सही संयोजन बनाना टीम के लिए चुनौती है.गिल की लगातार असफलताएँ चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट दोनों को मुश्किल में डाल रही हैं.अगर गिल लय में नहीं आते, तो टीम इंडिया को एक बार फिर अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने पकड़ ली गौतम गंभीर की गर्दन! दूसरे टी-20 के दौरान क्या हुआ ऐसा; देखें VIDEO