IND vs SA Yuvraj Singh Gautam Gambhir: मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार की शाम कुछ खास थी. भले ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैदान में मौजूद दर्शकों का जोश घायल नहीं हुआ. स्टैंड्स खचाखच भरे थे और हर चौके–छक्के पर ऐसा शोर उठ रहा था मानो भारत फिर से किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा हो.
मैच से पहले का एक खास नज़ारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और मौजूदा कोच गौतम गंभीर के साथ युवराज सिंह को पुराने दिनों की तरह ठहाके लगाते देखा गया. एक तस्वीर में तो युवराज पीछे से आकर गंभीर को दोस्ताना अंदाज़ में पकड़ लेते हैं—दोनों की ट्यूनिंग देखकर फैंस को 2007 टी-20 और 2011 वनडे विश्व कप की यादें ताज़ा हो गईं. इस जोड़ी ने उन दोनों विश्व कप जीतों में अहम भूमिका निभाई थी.
स्टेडियम में युवराज और हरमनप्रीत के नाम का सम्मान
न्यू चंडीगढ़ के इस आधुनिक स्टेडियम में गुरुवार को एक ऐतिहासिक पल भी देखने को मिला. टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और भारत को उसका पहला महिला विश्व कप दिलाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर स्टेडियम के दो स्टैंड समर्पित किए गए. इस सम्मान समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई क्रिकेट हस्तियाँ मौजूद थीं. हरभजन सिंह के नाम पर पहले से एक पवेलियन मौजूद है और अब हरमनप्रीत का स्टैंड भी साइटस्क्रीन की दूसरी ओर जोड़ दिया गया है. युवराज और हरमनप्रीत अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस विशेष पल के गवाह बने.
𝘉𝘢𝘤𝘬 𝘵𝘰 𝘵𝘩𝘦 𝘊𝘭𝘢𝘴𝘴𝘪𝘤𝘴? 🥹
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 11, 2025
The old-school boys together again… and suddenly, it feels like we’re reliving the best days! 🙇🏻👀#INDvSA, 2nd T20I, LIVE NOW 👉 https://t.co/BI0R1pksPm pic.twitter.com/bVhtZQSUVl
दूसरे टी-20 में भारत को मिली करारी शिकस्त
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने इस बार शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. पहले मैच में केवल 74 रन पर सिमटने वाली अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले में खुद को पूरी तरह री-सेट किया और चार विकेट पर 213 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ 90 रन ठोक दिए, जिसमें सात गगनचुंबी छक्के और पांच चौके शामिल थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन बीच में तिलक वर्मा ने 62 रनों की शानदार पारी खेलकर उम्मीद जगाई. जितेश शर्मा (27), अक्षर पटेल (21) और हार्दिक पंड्या (20) ने योगदान देने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई. 51 रन की इस हार के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. अब तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: एक ओवर में फेंकी 13 गेंदे, 7 वाइड; अर्शदीप के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, गुस्से से लाल हुए गंभीर