नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत सोमवार सुबह 10 बजे भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के तौर पर शपथ लेने के बाद देश के सर्वोच्च न्यायालय के नेतृत्व का दायित्व संभाल लिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो हाल ही में जोहान्सबर्ग से जी-20 समिट से लौटे थे, भी मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और न्यायपालिका से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए.