परेशान न करें, रास्ता दीजिए... संजू सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव! एयरपोर्ट का वीडियो वायरल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी केरल पहुंच चुके हैं.

Suryakumar Yadav became Sanju Samson bodyguard video
Image Source: Social Media

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी केरल पहुंच चुके हैं. इस मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंचना विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए खास है, क्योंकि यह उनका होम स्टेट है. स्थानीय दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. इसी लोकप्रियता की झलक एयरपोर्ट पर देखने को मिली, जहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के लिए खास अंदाज में ‘सुरक्षा घेरा’ बना दिया.

एयरपोर्ट पर दिखी शानदार बॉन्डिंग

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही संजू सैमसन एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं, फैंस की भीड़ उन्हें घेर लेती है. इसी दौरान सूर्यकुमार यादव आगे बढ़ते हैं और मजाकिया अंदाज में संजू सैमसन के बॉडीगार्ड की भूमिका निभाने लगते हैं. वह लोगों से रास्ता देने की अपील करते नजर आते हैं और फैंस से आग्रह करते हैं कि वे सैमसन को परेशान न करें.

हमारे चेटा को परेशान मत कीजिए- सूर्या

वायरल हो रहे वीडियो में सूर्यकुमार यादव को यह कहते सुना जा सकता है, "कृपया रास्ता दीजिए, हमारे चेटा को परेशान मत कीजिए."

मलयालम शब्द ‘चेटा’ (बड़े भाई) का इस्तेमाल कर सूर्यकुमार ने न सिर्फ स्थानीय लोगों से जुड़ाव दिखाया, बल्कि संजू सैमसन के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी. इस पल को देखकर साफ समझा जा सकता है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच कितना शानदार माहौल है.

होम ग्राउंड पर संजू सैमसन को VIP ट्रीटमेंट

तिरुवनंतपुरम में संजू सैमसन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और सूर्यकुमार यादव इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. यही वजह रही कि वह सैमसन के आगे-आगे चलते हुए भीड़ को हटाते नजर आए. वह फैंस को फोटो खिंचवाने से भी रोकते दिखे, ताकि सैमसन बिना किसी परेशानी के बाहर निकल सकें. इस दौरान संजू सैमसन शांत और मुस्कुराते हुए नजर आए, जो उनके स्वभाव को भी दर्शाता है.

तिरुवनंतपुरम को लेकर संजू सैमसन भावुक

वीडियो में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के बीच तिरुवनंतपुरम को लेकर बातचीत भी सुनाई देती है. संजू सैमसन कहते हैं कि उन्हें इस शहर में आकर हमेशा अच्छा लगता है, लेकिन इस बार का अनुभव और भी खास है. वजह साफ है- अपने घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय टीम का हिस्सा बनकर मैदान पर उतरना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व का पल होता है.

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सुबह-सुबह धड़ाम हो गई चांदी की कीमत, सोना भी हुआ सस्ता, जानें आज का भाव