दोस्तों संग मिलकर पत्नी से गैंगरेप, हथोड़े से हमला किया फिर नदी में फेंका, सूरत में दिल दलहा देने वाली वारदात

    गुजरात के सूरत शहर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. सूरत के कापोद्रा इलाके में एक महिला ने अपने ही पति पर सामूहिक बलात्कार और हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है.

    Surat Man Ganesh Rajput along with his friends gang raped his wife
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    सूरत: गुजरात के सूरत शहर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. सूरत के कापोद्रा इलाके में एक महिला ने अपने ही पति पर सामूहिक बलात्कार और हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस घिनौने अपराध में पति के साथ उसके तीन दोस्त भी शामिल थे.

    पति ने दोस्तों संग मिलकर रची दरिंदगी की साजिश

    पीड़िता के अनुसार, उसका पति गणेश राजपूत एक कुख्यात अपराधी है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ उसका बलात्कार किया, बल्कि हथौड़े से वार कर उसे जान से मारने की भी कोशिश की. पीड़िता का कहना है कि पति ने उसे मजबूर किया कि वह उसके दोस्तों की हवस का भी शिकार बने. जब महिला की हालत गंभीर हो गई, तो उसे तापी नदी में फेंक दिया गया ताकि किसी को शक भी न हो.

    मौत के मुंह से लौटी महिला, फिर दर्ज कराई शिकायत

    गंभीर रूप से घायल महिला को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बच सकी. शारीरिक और मानसिक रूप से टूट चुकी इस महिला ने हिम्मत दिखाई और ठीक होते ही कापोद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर आपबीती सुनाई. उसकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गणेश राजपूत और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    पहले से दर्ज हैं 26 आपराधिक मामले

    गणेश राजपूत का नाम पुलिस रिकॉर्ड में पहले से ही अपराधों की लंबी फेहरिस्त में दर्ज है. उसके खिलाफ पहले से ही 26 संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे मुख्य आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ गैंगरेप, हत्या की कोशिश और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

    महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

    इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, खासकर तब जब खतरा घर के अंदर ही मौजूद हो. समाज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि ऐसे अपराधियों को जल्द और कठोर सजा दी जाए. स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

    पुलिस कर रही है मजबूत केस तैयार

    कापोद्रा पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में पुख्ता सबूत जुटा रही है ताकि अदालत में आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके. महिला की बहादुरी और उसकी शिकायत के बाद अब पूरा शहर न्याय की मांग कर रहा है. यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज की सोच और सुरक्षा तंत्र की भी एक कड़ी परीक्षा है.  

    ये भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जहर की शीशी के ढक्कन और चप्पल से खुला बेवफाई का राज