'द बंगाल फाइल्स' को सुप्रीम राहत, विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म पर क्यों मचा बवाल?

    The Bengal Files: भारतीय सिनेमा में अपनी रिसर्च-आधारित और बोल्ड फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अगली चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के प्रमोशन को लेकर अमेरिका टूर पर हैं.

    Supreme Court relief to The Bengal Files why is there a ruckus over Vivek Agnihotri new film
    Image Source: Instagram/ IMDB

    The Bengal Files: भारतीय सिनेमा में अपनी रिसर्च-आधारित और बोल्ड फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अगली चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के प्रमोशन को लेकर अमेरिका टूर पर हैं.  लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले ही यह राजनीतिक विवादों में उलझती नज़र आ रही है.  तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेताओं ने फिल्म के खिलाफ पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें 'विवादित और भड़काऊ कंटेंट' दिखाने का आरोप लगाया गया. 

    हालांकि, अब इन विवादों के बीच एक कानूनी राहत सामने आई है.  कलकत्ता हाई कोर्ट ने फिल्म से जुड़े मामले में एफआईआर पर अंतरिम रोक लगाते हुए अग्निहोत्री और उनकी टीम को बड़ी राहत दी है. 

     विवेक अग्निहोत्री और टीम को फौरी राहत

    जस्टिस जय सेनगुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया है कि 26 अगस्त 2025 तक निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी, और सह-निर्माता अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.  साथ ही, कोलकाता के लेक टाउन थाना में दर्ज एफआईआर पर भी रोक लगा दी गई है.  मामले की अगली सुनवाई अब 19 अगस्त को होगी.  फिल्म की टीम ने कोर्ट में याचिका दायर कर यह दावा किया था कि राजनीतिक दबाव में आकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, और उनका उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना है. 

    क्यों है 'द बंगाल फाइल्स' चर्चा में?

    ‘द बंगाल फाइल्स’ का टीज़र सामने आने के बाद से ही यह फिल्म राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रही है.  फिल्म के कंटेंट को लेकर चर्चा है कि इसमें ऐसे ऐतिहासिक घटनाक्रमों को उजागर किया गया है, जिन्हें दशकों से दबाया गया या नज़रअंदाज़ किया गया.  मेकर्स का कहना है कि फिल्म गहरे रिसर्च और सच्ची घटनाओं पर आधारित है.  कहा जा रहा है कि फिल्म में पश्चिम बंगाल की राजनीति और पुराने समय की हिंसक घटनाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को उठाया गया है, जिससे TMC नेताओं में चिंता देखी जा रही है. 

    कौन-कौन हैं फिल्म में?

    फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दमदार अभिनेता मुख्य भूमिकाओं में हैं.  यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की 'फाइल्स ट्रिलॉजी' की तीसरी कड़ी है, जिसमें पहले 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' रिलीज़ हो चुकी हैं.  ‘द बंगाल फाइल्स’ को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है.  यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

    अमेरिका टूर पर हैं मेकर्स

    फिल्म की रिलीज़ से पहले विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम अमेरिका के प्रमोशनल टूर पर हैं, जिसकी शुरुआत 19 जुलाई से हुई थी और यह 10 अगस्त तक जारी रहेगा.  टूर के दौरान विवेक और पल्लवी जोशी विभिन्न शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग और पब्लिक इंटरेक्शन कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ने मेडल लिया लेकिन ठुकराया ये अवार्ड, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान