इंस्टाग्राम पर बहू को रील बनाना पड़ा भारी, देखते ही ससुर हो गया आगबबूला, लाठी से फोड़ डाला सिर

    बिहार के सुपौल जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर एक रील बनाई थी.

    supaul bihar woman beaten for making instagram reels viral video
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Supaul News: हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन समाज के कुछ हिस्सों में परंपरा की आड़ में महिलाओं की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति को आज भी कुचला जा रहा है. बिहार के सुपौल जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर एक रील बनाई थी.

    क्या है मामला?

    यह घटना करजाइन थाना क्षेत्र के छिट मोतीपुर वार्ड नंबर 3 की है, जहां 26 वर्षीय सुनीता देवी ने रविवार को व्रत के दिन पति के कहने पर एक इंस्टाग्राम रील बनाई थी. यह रील सामान्य घरेलू माहौल में बनाई गई थी, लेकिन जब इसे सास-ससुर ने देखा, तो उन्होंने इसे "परिवार की मर्यादा" के खिलाफ बता दिया. गुस्से से बेकाबू हुए ससुर ने बांस की लाठी से महिला के सिर पर हमला कर दिया, जिससे सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई.

    अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच

    घटना के बाद सुनीता के पति ने उन्हें तुरंत राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, सिर में गंभीर चोट है, लेकिन अब स्थिति स्थिर है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

    क्या महिला की आज़ादी अब भी एक अपराध?

    यह घटना केवल हिंसा की नहीं, बल्कि उस सोच की है जिसमें आज भी महिलाओं की आवाज, उनकी पसंद और उनकी अभिव्यक्ति को दबाने की कोशिश की जाती है. सोशल मीडिया पर रील बनाना आज एक आम बात है – न केवल मनोरंजन का माध्यम, बल्कि स्वतंत्र पहचान का भी जरिया है. जब महिलाएं अपने अधिकारों के लिए खड़ी होती हैं, तो उन्हें अक्सर इसी तरह की मानसिक और शारीरिक हिंसा का सामना करना पड़ता है. 

    ये भी पढ़ें: ससुर के साथ फुर्र हुई बहू, साथ ले गई दो बच्चे.. पति ने पत्नी को खोजने के लिए रखा ये इनाम