ससुर के साथ फुर्र हुई बहू, साथ ले गई दो बच्चे.. पति ने पत्नी को खोजने के लिए रखा ये इनाम

    पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी एक महीने से ज्यादा समय से लापता है और अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पत्नी के साथ उसकी दोनों नाबालिग बेटियां भी गायब हैं, जिससे घर का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है.

    etawah bahu absconds with uncle in law along with two children
    Image Source: Social Media

    Etawah News: एक गांव में बसी खुशहाल ज़िंदगी अचानक उस वक्त बिखर गई, जब 11 साल से साथ निभा रही पत्नी बिना किसी सूचना के दो बेटियों को लेकर घर छोड़ गई. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि महिला अपने ही चचिया ससुर के साथ फरार हुई है. यह मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र का है, जहां इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.

    पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी एक महीने से ज्यादा समय से लापता है और अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पत्नी के साथ उसकी दोनों नाबालिग बेटियां भी गायब हैं, जिससे घर का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है.

    खोजने वाले को मिलेगा इनाम

    अपनी पत्नी और बच्चियों की तलाश में दर-दर भटक रहे पीड़ित पति ने अब एक अनोखा कदम उठाया है. उसने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति उसकी पत्नी और बेटियों को खोजकर लाएगा या उनकी सही जानकारी देगा, उसे ₹20,000 का इनाम दिया जाएगा. यह इनाम उसकी अपनी जेब से है, क्योंकि अब वह सिर्फ एक पति नहीं बल्कि दो बेटियों का अकेला पिता भी बन गया है.

    पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

    पीड़ित का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पत्नी के गायब होने के इतने दिन बाद भी पुलिस के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, जिससे उसकी चिंता और बढ़ गई है.

    परिवार में पसरा सन्नाटा

    महिला के इस कदम से सिर्फ उसका पति ही नहीं, पूरा परिवार सदमे में है. घर में पहले जहां बच्चों की हंसी-खुशी गूंजती थी, आज वहां खामोशी और बेचैनी ने डेरा डाल रखा है. पीड़ित पति ने बताया कि वह हर दिन उम्मीद करता है कि शायद कोई सूचना मिल जाए, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली.

    ये भी पढ़ें: नोटबंदी के 9 साल बाद करोड़ों के पुराने नोट बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, सामने आईं तस्वीरें