प्रेमिका का कॉल जाता था बिजी, प्रेमी को आ गया गुस्सा.. दिल्ली में किया कत्ल, सूटकेस में शव भरकर हापुड़ में फेंका

    UP News: दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 30 मई की सुबह एक सूटकेश में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी 25 वर्षीय नीलेश के रूप में हुई है.

    Suitcase murder in hapur Boyfriend arrested by police
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    UP News: दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 30 मई की सुबह एक सूटकेश में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी 25 वर्षीय नीलेश के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर आरोपी प्रेमी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया.

    5 लाख रुपये के लेन-देन, अवैध संबंधों का शक

    पुलिस के अनुसार, आरोपी सतेंद्र यादव और नीलेश के बीच प्रेम संबंध थे. सतेंद्र ने नीलेश से करीब 5 लाख रुपये उधार लिए थे, जिससे उसने नई कार खरीदी थी. नीलेश पैसे वापस मांग रही थी, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसके अलावा, सतेंद्र को नीलेश के अवैध संबंधों का शक था, जो उसके गुस्से का कारण बना.

    जब सतेंद्र नीलेश को कॉल करता था तो उसका नंबर बिजी जाता था. जिससे उसे बहुत बुरा लगता था. इसी वजह से उसे शक होने लग गया था और उसने बताया जब वह लौटकर आया और नीलेश का फोन चेक करने की कोशिश की तो नीलेश ने वो भी नहीं करने दिया और हमेशा अपना फोन बंद रखती थी. 

    सूटकेश में शव की बरामदगी

    28 मई को नीलेश ने सतेंद्र से मिलने के लिए उसके घर आई और पैसे की मांग की. इस पर सतेंद्र ने गुस्से में आकर नीलेश का गला चुनरी से घोंट दिया. हत्या के बाद, उसने शव को सूटकेश में बंद कर दिया और रात के समय उसे अपनी कार में रखकर हापुड़ के रजवाहे में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका के बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज बरामद किए हैं.

    CCTV फुटेज से खुलासा

    पुलिस ने मामले की जांच के लिए लगभग 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद, आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो पाई. एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या की पूरी सच्चाई स्वीकार की है और पुलिस को घटनास्थल की जानकारी दी है.

    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने आरोपी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: 22 हजार फीस भरने के बाद भी एग्जाम में नहीं बैठने दिया, बी-फार्मा छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड में लिखी ये बात