22 हजार फीस भरने के बाद भी एग्जाम में नहीं बैठने दिया, बी-फार्मा छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

    Lucknow News: राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चिनहट थाना क्षेत्र स्थित समर्पण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पढ़ने वाले बीफार्मा अंतिम वर्ष के छात्र शुभम ने हॉस्टल फीस विवाद के चलते आत्महत्या कर ली.

    fee dispute pharmacy college student death case in Lucknow
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Lucknow News: राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चिनहट थाना क्षेत्र स्थित समर्पण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पढ़ने वाले बीफार्मा अंतिम वर्ष के छात्र शुभम ने हॉस्टल फीस विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. शुभम ने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. इस घटना से कॉलेज परिसर में सनसनी फैल गई है.

    फीस दी, फिर भी मिली धमकी

    मामले की शुरुआत एक साधारण सी दिखने वाली प्रशासनिक गलती से हुई, लेकिन उसका परिणाम बेहद भयावह रहा. शुभम ने अपने सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा है कि उसने हॉस्टल की फीस पहले ही जमा कर दी थी. उसके पास 22 हजार रुपये की फीस रसीद भी थी, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद किया है. इसके बावजूद कॉलेज के कैशियर ने उसे प्रैक्टिकल परीक्षा से बाहर करने की धमकी दी, क्योंकि वह फीस की रसीद दिखाने में असमर्थ था. शुभम ने आग्रह किया कि ऑनलाइन रिकॉर्ड देख लिया जाए, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया.

    मानसिक दबाव में टूट गया छात्र

    शुभम ने गुरुवार को अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने अपने ऊपर पड़े मानसिक दबाव का ज़िक्र किया और यह भी लिखा कि वह अब यह सब और सहन नहीं कर सकता. 22 हजार रुपये की रसीद मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि शुभम ने सच कहा था, लेकिन शायद उस सच की किसी को परवाह नहीं थी.

    कॉलेज प्रशासन पर केस दर्ज

    घटना के बाद मृतक के भाई ने चिनहट थाने में तहरीर दी. पुलिस ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्रशासन से पूछताछ जारी है और जांच को गंभीरता से लिया जा रहा है.

    छात्रों में आक्रोश, न्याय की मांग

    इस घटना ने कॉलेज के छात्रों और शुभम के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. छात्र और परिजन एकजुट होकर कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

    ये भी पढ़ें: पति है या जल्लाद! नाखूनों से नोचा, गालों पर थप्पड़ मारे, प्राइवेट पार्ट को.. पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां, दंग रह गई पुलिस