Somalia Suicide Attack: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय कहर बरपाया जब बड़ी संख्या में युवा एक सैन्य शिविर के बाहर भर्ती के लिए कतार में खड़े थे. हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका बेहद जोरदार था और घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.
हमला ऐसे समय में हुआ जब देश में सैन्य बलों में युवाओं को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही थी और दर्जनों युवक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसी भीड़ में हमलावर भी शामिल था, जिसने अचानक विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने जो देखा
एक ऑटोरिक्शा चालक अब्दुलकादिर हसन मोहम्मद ने बताया, "अचानक बहुत तेज़ धमाका हुआ. लोग चारों ओर भागने लगे. हर तरफ चीख-पुकार मच गई थी और कई शव ज़मीन पर पड़े थे."
वहीं एक सैनिक, जो उस शिविर की सुरक्षा में तैनात था, ने बताया कि हमलावर पंजीकरण के लिए खड़े युवाओं के बीच ही खड़ा था. उसने कहा, "विस्फोट ने सब कुछ हिला दिया. मैंने अपनी आंखों से कई लोगों को गिरते देखा. मृतकों में कुछ राहगीर भी शामिल थे जो वहां से गुजर रहे थे."
हमले के पीछे कौन?
इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी संगठन अल-शबाब का हाथ हो सकता है. यह संगठन सोमालिया में कट्टर शरिया कानून लागू करने के प्रयास में सैन्य और सरकारी संस्थानों को बार-बार निशाना बनाता रहा है.
बढ़ती अस्थिरता पर सवाल
यह हमला न केवल सोमालिया की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे आतंकवादी संगठन देश के युवाओं को भय का शिकार बना रहे हैं. जिस जगह पर युवा अपने भविष्य को बेहतर बनाने की उम्मीद लेकर पहुंचे थे, वह कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गया.
ये भी पढ़ेंः नॉर्थ ईस्ट को अपना बाजार न समझे बांग्लादेश... खूब बिलबिला रहे थे यूनुस, भारत ने लगा दी लताड़