बिहार में DJ बजाने वालों पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

    Bihar News: राज्य में स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनज़र, बिहार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. आगामी दिनों में लगातार त्योहारों की श्रृंखला को देखते हुए प्रशासन ने इसे संवेदनशील अवधि मानते हुए पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा है.

    Strict action will be taken against those playing DJ in Bihar know why this decision was taken
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    Bihar News: राज्य में स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनज़र, बिहार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. आगामी दिनों में लगातार त्योहारों की श्रृंखला को देखते हुए प्रशासन ने इसे संवेदनशील अवधि मानते हुए पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा है.

    पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हर संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी, संवेदनशील इलाकों की पहचान, और कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग, ये सारे कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे हैं कि कानून-व्यवस्था में कोई खलल न पड़े.

    त्योहारों के दौरान बढ़ेगा पुलिस बल का दायरा

    बिहार के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने जानकारी दी कि 15 अगस्त के अगले दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम मनाया जाएगा, जो मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है. इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी इसी सप्ताह मनाई जानी है. इन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राज्यभर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, डीएम व एसपी स्तर की बैठकें, और शांति समितियों के साथ संवाद शुरू कर दिया गया है.

    ताजिया जुलूस पर भी नजर

    चेहल्लुम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूसों की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इस बीच, बिहार पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि चेहल्लुम एक मातमी अवसर है, और इसमें डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी.

    पर्याप्त फोर्स उपलब्ध

    पंकज दराद ने कहा कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है. राज्य के पास इस समय 8000 ट्रेनी रिक्रूट, SAP की 40 कंपनियां, 12 अतिरिक्त रिजर्व डीजी बल और CRPF की 7 कंपनियां उपलब्ध हैं, जिन्हें ज़रूरत के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- आतंक का आका मुनीर! पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने जनरल असीम की खोली पोल, दे दी ये हिदाययत