दिल्ली-एनसीआर में बुधवार का दिन तेज गर्मी और उमस के साथ शुरू हुआ, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट ले ली. जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं यह राहत आफत बनकर टूटी. देखते ही देखते इलाके में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया.
तूफानी हवाओं ने मचाया कोहराम
लगभग 79 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तूफानी हवाओं ने राजधानी और आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. इस भयंकर तूफान ने दो लोगों की जान ले ली. निजामुद्दीन इलाके में एक खंभा गिरने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोकुलपुरी में एक पेड़ गिरने से 22 वर्षीय बाइक सवार अजहर की जान चली गई.
बारिश और तेज हवाओं की वजह से कई सड़कें जलमग्न हो गईं. कई इलाकों में पेड़ और होर्डिंग गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली के तीनमूर्ति मार्ग, जनपथ रोड और नोएडा के सेक्टर 37 में पेड़ों के उखड़ने और होर्डिंग उड़ने की खबरें आईं.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान के दौरान हवाओं की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. भारी बारिश और ओलावृष्टि ने तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज कराई, लेकिन इससे कई जगहों पर शीशे टूटने और अन्य नुकसान की खबरें भी मिलीं.
टर्बुलेंस के कारण इमरजेंसी लैंडिंग
तेज हवाओं के कारण मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई. निजामुद्दीन के पास मेट्रो ट्रैक पर भारी वस्तुएं और मलबा आ जाने से सुरक्षा के चलते सेवा रोक दी गई. डीएमआरसी ने बयान जारी कर कहा कि सेवाओं को जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, येलो लाइन पर भी यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा.
हवाई यात्राएं भी इस मौसम की मार से अछूती नहीं रहीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों पर असर पड़ा. इंडिगो एयरलाइंस ने जानकारी दी कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में मौसम खराब होने के कारण उड़ानों में देरी हो रही है. इंडिगो की श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E 2142 को टर्बुलेंस के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, हालांकि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं.
महज 20 मिनट में आए इस तूफान और बारिश ने दिल्ली-एनसीआर को हिला कर रख दिया. शहर की रफ्तार थम गई, लोग सुरक्षित जगहों की तलाश में दौड़ते नजर आए. मौसम का ये अचानक बदला मिजाज एक बार फिर बता गया कि प्रकृति के आगे इंसानी तैयारियां कितनी छोटी हैं.
ये भी पढ़ेंः 'पाकिस्तानी सेना स्टील की दीवार की तरह खड़ी रही...' फील्ड मार्शल बनने के बाद मुनीर ने फिर उगला जहर