साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

    AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. हाल ही में उन्होंने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का खिताब जीतकर इतिहास रचा था, और अब उसी जश्न को आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जबरदस्त जीत हासिल की है.

    South Africa sets record with 9 bilateral ODI series wins against Australia
    Image Source: Internet

    AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. हाल ही में उन्होंने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का खिताब जीतकर इतिहास रचा था, और अब उसी जश्न को आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जबरदस्त जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के घर में 3 मैचों की ODI सीरीज के पहले दो मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

    पहले दो ODI मैचों में मिली बड़ी जीत

    पहले ODI मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से मात दी थी, वहीं दूसरे मैच में 84 रनों की शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस डोमेस्टिक मैदान पर लगातार दूसरी बार सीरीज जीतने का यह बड़ा सबूत है कि साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

    सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीत का रिकॉर्ड

    साउथ अफ्रीका अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 9 ODI सीरीज जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 सीरीज अपने नाम की हैं. टीम इंडिया 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. यह आंकड़ा साउथ अफ्रीका की मजबूती और लगातार सफलता की कहानी बयान करता है.

    2016-17 के बाद से जारी रहा दबदबा

    साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दबदबा 2016-17 से लगातार जारी है. तब से अब तक उन्होंने लगातार 5 ODI सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. खास बात यह है कि 2016-17 के बाद यह दूसरी बार है जब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के घर में सीरीज जीती है, जो उनकी बढ़ती काबिलियत का परिचायक है.  

    ये भी पढ़ें: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल में बदलाव, बेंगलुरु में होने वाले मैच मुंबई हुए शिफ्ट, जानें वजह