दुबई/नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में आगामी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप 2025 के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है. पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार, टूर्नामेंट के कुछ अहम मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन अब इन मैचों को नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है. यह बदलाव सुरक्षा कारणों के चलते किया गया है.
क्यों किया गया बदलाव?
यह फैसला कर्नाटक सरकार की अनुशंसा और हाल ही में बने सुरक्षा हालातों को ध्यान में रखते हुए लिया गया. दरअसल, जून 2025 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत का जश्न मनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था. समारोह के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
इस दुर्घटना की जांच के लिए गठित जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग ने रिपोर्ट में कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम, जो केवल 17 एकड़ में फैला हुआ है और जिसकी दर्शक क्षमता लगभग 32,000 है, ऐसे बड़े आयोजनों के लिए पर्याप्त नहीं है. आयोग ने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए अधिक सुविधाजनक, खुले और बेहतर पार्किंग वाले स्थानों को प्राथमिकता दी जाए.
नवी मुंबई को मिला नया मौका
इन परिस्थितियों के कारण, ICC ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को मेजबानी से हटा दिया और नवी मुंबई स्थित डी. वाई. पाटिल स्टेडियम को टूर्नामेंट का नया वेन्यू घोषित कर दिया. इसके साथ ही, मुंबई अब विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला पांचवां शहर बन गया है. इससे पहले बेंगलुरु इस सूची में शामिल था.
कौन-कौन से मैच होंगे शिफ्ट?
नए कार्यक्रम के अनुसार, निम्नलिखित बड़े मैच अब नवी मुंबई में खेले जाएंगे:
अन्य लीग चरण के मैच जो पहले बेंगलुरु में होने थे
टूर्नामेंट का पूरा वेन्यू सेटअप
वर्ल्ड कप में कुल 28 लीग मुकाबले और 3 नॉकआउट मैच होंगे. ये मैच निम्नलिखित शहरों में खेले जाएंगे:
पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी इस बात पर निर्भर करेगी कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं. फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में आयोजित किया जाएगा.
पाकिस्तान के मैच हाइब्रिड मॉडल पर
पाकिस्तान महिला टीम के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही कूटनीतिक स्थिति को देखते हुए, दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड BCCI और PCB के बीच हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी है. इस मॉडल के तहत पाकिस्तान टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे.
पाकिस्तान के मैचों का कार्यक्रम (श्रीलंका के कोलंबो में):
मैसूर में भी टूर्नामेंट शिफ्टिंग का असर
इससे पहले कर्नाटक में होने वाली महाराजा ट्रॉफी टी-20 घरेलू लीग को भी बेंगलुरु से हटाकर मैसूर स्थानांतरित कर दिया गया था. अब विमेंस वर्ल्ड कप से बेंगलुरु को हटाए जाने के बाद, आने वाले वर्षों में यहां आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- बदल चुकी है भारत की रक्षा नीति, पाकिस्तान के लिए सेट किए पांच न्यू नॉर्मल, नहीं माना तो मचेगी तबाही!