ICC का बड़ा ऐलान, सौरव गांगुली को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

    भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर और अनुभवी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी समिति का सदस्य दोबारा चुना गया है. ICC ने रविवार, 13 अप्रैल को यह जानकारी दी.

    ICC का बड़ा ऐलान, सौरव गांगुली को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी
    Image Source: Social Media

    भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर और अनुभवी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी समिति का सदस्य दोबारा चुना गया है. ICC ने रविवार, 13 अप्रैल को यह जानकारी दी.

    गांगुली को पहली बार 2021 में इस पद की जिम्मेदारी दी गई थी, जब उन्होंने अनिल कुंबले की जगह ली थी. कुंबले तीन कार्यकाल पूरे करने के बाद इस पद से हटे थे. गांगुली ने 2000 से 2005 तक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी और उन्हें क्रिकेट में बड़े बदलाव लाने के लिए जाना जाता है.

    समिति में कई बड़े नाम शामिल

    • इस बार समिति में गांगुली और लक्ष्मण के अलावा कुछ और दिग्गज खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है:
    • हामिद हसन (अफगानिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज)
    • डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज)
    • टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका के कप्तान)
    • जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज)

    महिला क्रिकेट समिति का भी हुआ गठन

    ICC ने महिला क्रिकेट के लिए भी एक नई समिति बनाई है. इसमें कैथरीन कैंपबेल (न्यूजीलैंड की पूर्व स्पिनर) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एवरिल फाहे (ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी) फोलेत्सी मोसेकी (क्रिकेट साउथ अफ्रीका की प्रतिनिधि) को सदस्य बनाया गया है.

    सौरव गांगुली का शानदार करियर

    गांगुली वनडे क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं. 2000 में जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के संकट से जूझ रहा था, तब गांगुली को कप्तान बनाया गया. उन्होंने टीम में सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया. उनकी आक्रामक कप्तानी ने टीम को आत्मविश्वास दिया और विदेशी धरती पर कई अहम जीत दिलाई. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद गांगुली ने क्रिकेट प्रशासन में भी अहम भूमिका निभाई. इस समय वह IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं.गांगुली की यह नई नियुक्ति न सिर्फ उनके अनुभव का सम्मान है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात भी है.