सरकारी बैंकों में अक्सर ऐसे लोग नजर आ जाते हैं, जिन्हें फॉर्म भरने में दिक्कत होती है या जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण कई बार मज़ेदार गलतियाँ कर बैठते हैं. लेकिन हाल ही में वायरल हुई एक जमा पर्ची ने तो इंटरनेट पर हंसी का ऐसा तूफान ला दिया है कि हर कोई पेट पकड़कर हंस रहा है. यह पर्ची देखने में बिल्कुल असली लगती है, लेकिन इसमें लिखी बातें इतनी अटपटी हैं कि कोई भी पहली नजर में चौंक जाए.
यह पर्ची इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर शेयर की गई है, जहां से यह तेजी से वायरल हो रही है. पर्ची भरने वाली कथित महिला ने अकाउंट होल्डर के नाम की जगह जो लिखा, उसे पढ़कर लोग ठहाके लगा रहे हैं. नाम वाले कॉलम में साफ-साफ लिखा है. ‘सोनू की मम्मी’. इससे आगे आने वाले कॉलम में भरी गई जानकारियाँ तो और भी ज्यादा हास्यास्पद हैं.
राशि वाले कॉलम में ‘कन्या’ और कुल योग में ‘राज योग’ की एंट्री
नकद/चेक विवरण में महिला ने लिखा है कि पैसे ‘सोनू की पढ़ाई’ के लिए जमा किए जा रहे हैं. लेकिन राशि वाले कॉलम में लिखा है— कन्या. कुल योग की जगह लिखा हुआ है— राज योग. जबकि पर्ची में 22,000 रुपये जमा करने का जिक्र भी मौजूद है. इन विचित्र एंट्रियों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
सबसे बड़ा खुलासा: पर्ची की तारीख ने खोली पोल
इस पूरे ड्रामे का सबसे बड़ा ट्विस्ट इसकी तारीख में छुपा है. पर्ची पर लिखा है— 30 फरवरी. और जैसे ही लोगों की नजर इस तारीख पर पड़ी, खेल साफ हो गया. जाहिर है, फरवरी में कब 30 दिन होते हैं? यही बात साबित करती है कि यह पूरी जमा पर्ची फर्जी है और सिर्फ मजाकिया कंटेंट और व्यूज के लिए बनाई गई है.
लोगों की प्रतिक्रियाएँ: इंटरनेट पर मचा मजाक का माहौल
भले ही यह पर्ची नकली हो, लेकिन इसे देखकर लोगों की हंसी रुक नहीं रही है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स मजेदार बातें लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा— “अगर सोनू की मम्मी सच में ऐसी पर्ची लेकर बैंक पहुंच जाएं, तो मैनेजर बेहोश ही हो जाएगा!” वहीं एक अन्य ने कहा— “इस पर्ची को देखकर बैंक मैनेजर्स का पूरा समाज सहम गया है!”
सोशल मीडिया का नया मनोरंजन: नकली पर्ची, असली ठहाके
भले ही यह पर्ची असली न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे खूब प्यार और हंसी मिल रही है. यह सिर्फ एक मजेदार कंटेंट है, जिसने लोगों को हल्का-फुल्का हंसने का मौका दिया है. कुछ वायरल ट्रेंड ऐसे ही होते हैं— असली न होते हुए भी दिल को पूरा एंटरटेन कर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: एक साथ फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों का बुरा हाल, 12 घंटे तक फंसे रहे, न मिल रहा खाना...न पानी