फोन करके फंसी सोनम, कैसे खुला राजा रघुवंशी की हत्या का राज? पत्नी ने हनीमून पर बुलवाए थे भाड़े के हत्यारे, पढ़ें Inside Story

    इंदौर के राजा रघुवंशी की जिंदगी का सबसे खास दिन था. उन्होंने सोनम से शादी की थी. परिवारों की रज़ामंदी, रस्मों की धूम और नई ज़िंदगी की शुरुआत की खुशी सबकुछ था. लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये शादी एक खूनी पटकथा का हिस्सा है, जिसकी स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है. 

    Sonam Raghuvanshi found in ghazipur Raja Raghuvanshi murder case
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Case In Brief: 11 मई 2025.. इंदौर के राजा रघुवंशी की जिंदगी का सबसे खास दिन था. उन्होंने सोनम से शादी की थी. परिवारों की रज़ामंदी, रस्मों की धूम और नई ज़िंदगी की शुरुआत की खुशी सबकुछ था. लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये शादी एक खूनी पटकथा का हिस्सा है, जिसकी स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है. राजा और सोनम ने हनीमून पर जाने का प्लान बनाया. पहले तय हुआ कि वे असम के कामाख्या देवी मंदिर जाएंगे और वहां से कश्मीर की सैर करेंगे. लेकिन कामाख्या मंदिर पहुंचने के बाद दोनों ने प्लान बदल दिया और निकल पड़े मेघालय की हसीन वादियों की ओर. यही वो मोड़ था, जहां राजा की किस्मत ने साथ छोड़ दिया.

    3000 सीढ़ियों के बाद मौत की घाटी

    20 मई को कपल मेघालय पहुंचा और 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव और फिर नोंग्रियाट गांव की ओर गया, जहां लिविंग रूट ब्रिज है. कपल को वहां पहुंचने के लिए लगभग 3,000 सीढ़ियां उतरनी पड़ीं. वे शिपारा नाम के होमस्टे में रात रुके. अगले दिन यानी 23 मई को सुबह वे निकले और फिर कभी नहीं लौटे. गाइड वांशाई और अल्बर्ट पडे ने बताया कि कपल के साथ तीन और आदमी थे जिन्हें उन्होंने पर्यटक समझा. अल्बर्ट ने उन्हें सुबह 10 बजे देखा था. राजा आगे, सोनम पीछे... और फिर वे गायब हो गए.

    सास से आखिरी बात और फिर सन्नाटा

    सोनम ने 23 मई को अपनी सास से बात की. उसने शिकायत की कि वहां खाना ढंग का नहीं मिलता. फिर बोली कि वो झरना देखने जा रहे हैं. उसके बाद कॉल कट हो गया और फिर शुरू हुई चुप्पी की दहशत.

    झरने के पास मिला सड़ा-गला शव

    2 जून को पुलिस को एक खाई में शव मिला. जगह वेईसावडॉन्ग झरना थी. शव बुरी तरह सड़ चुका था, लेकिन हाथ पर गुदे राजा टैटू से भाई विपिन ने उसकी पहचान की. पहले तो एक्सीडेंट का शक हुआ, लेकिन पोस्टमार्टम ने सारे रहस्य खोल दिए. राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी.

    गिरफ्त में आई कातिल दुल्हन

    एक हफ्ते तक गुम रहने के बाद, 9 जून को सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली. उसने परिवार से संपर्क करने के लिए फोन किया, वहीं से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. गाजीपुर के एडीशनल एसपी ने बताया कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी और कुछ बोलने की हालत में नहीं थी. अब मेघालय के डीजीपी ने बड़ा खुलासा किया कि राजा की हत्या सोनम ने ही भाड़े के किलर्स से करवाई थी. तीन हमलावर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए हैं, चौथे की तलाश जारी है.

    ये भी पढ़ें: वन स्टॉप सेंटर में भी इस शख्स से बात करना चाहती है सोनम, ढाबा वाले ने बताई आधी रात की पूरी कहानी