वन स्टॉप सेंटर में भी इस शख्स से बात करना चाहती है सोनम, ढाबा वाले ने बताई आधी रात की पूरी कहानी

    20 मई को इंदौर से निकले राजा और सोनम रघुवंशी अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत हनीमून ट्रिप के रूप में कर रहे थे. 23 मई को उन्होंने मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में स्थित एक मंदिर में दर्शन किए, फिर चेरापूंजी के पास ओसारा हिल्स का रुख किया.

    Sonam and raja raghuvanshi news honeymoon murder case
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder: एक खूबसूरत हनीमून ट्रिप की शुरुआत... और फिर अचानक गुमशुदगी, खामोशी, और फिर एक लाश. ये किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि इंदौर के नवविवाहित जोड़े की असली कहानी है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. मेघालय की वादियों में शुरू हुई इस प्रेम कहानी का अंत हुआ एक खून और धोखे के साथ और उस खून का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पत्नी खुद थी.

    गायब हुई जोड़ी, लावारिस मिली गाड़ी

    20 मई को इंदौर से निकले राजा और सोनम रघुवंशी अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत हनीमून ट्रिप के रूप में कर रहे थे. 23 मई को उन्होंने मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में स्थित एक मंदिर में दर्शन किए, फिर चेरापूंजी के पास ओसारा हिल्स का रुख किया. उसी दिन दोपहर में उनका अपने परिजनों से अंतिम संपर्क हुआ. इसके बाद दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए. 24 से 25 मई तक परिजन कॉल करते रहे, लेकिन जवाब नहीं मिला. 26 मई को खबर आई कि उनकी किराए पर ली गई गाड़ी लावारिस हालत में पाई गई है. अब मामला गहरा होता जा रहा था.

    यूपी के गाजीपुर में मिली सोनम

    2 जून को मामला उस समय नया मोड़ लेता है जब सोनम रघुवंशी गाजीपुर के एक ढाबे पर रोती हुई हालत में मिलती है. ढाबा संचालक ने 112 पर कॉल किया. पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी पहचान सामने आई. गाजीपुर एसपी सैयद इराज़ राजा के मुताबिक, महिला को बनारस-गोरखपुर राजमार्ग पर काशी ढाबे के पास पाया गया. उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया और उसकी हालत ऐसी थी कि वह सिर्फ अपने भाई से बात करने की ज़िद कर रही थी.

    ढाबे वाले ने क्या बताया?

    काशी ढाबा (जहां यूपी पुलिस ने कल देर रात सोनम रघुवंशी को पाया) के मालिक साहिल यादव ने कहा कि "सोनम रात करीब 1 बजे यहां आई थी. वह अपने परिवार के सदस्यों को कॉल करने के लिए मेरा फोन मांगी थीं, और मैंने उसे फोन दे दिया. जब उसने अपने परिवार को फोन किया तो वह रोने लगी. फिर मैंने उनके परिवार से बात किया.

    साहिल ने बताया कि मैंने उसके परिवार को सोनम के स्थान के बारे में जानकारी दी. वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. कुछ समय बाद, उसके भाई ने मुझे फोन किया और स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिए कहा. फिर पुलिस यहां पहुंची और रात करीब 2:30 बजे उसे ले गई. सोनम अकेली थी, मैंने उन्हें पानी दिया था. 

    राजा की मौत की गुत्थी सुलझी

    शुरुआत में यह एक लापता जोड़े का केस लगता था, लेकिन जैसे-जैसे जांच बढ़ी, कहानी के परतें खुलने लगीं. मेघालय पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सामने आया कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी सोनम ने रची थी.

    विशेष जांच दल (SIT) ने इस केस में सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी तीन आरोपी इंदौर से पकड़े गए. पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजा को सुनियोजित तरीके से मेघालय लाया गया, और वहीं पहाड़ी इलाके में हत्या कर शव को 150 फीट गहरी खाई में फेंक दिया गया.

    शव की बरामदगी और तकनीकी मदद

    राजा की तलाश में पुलिस ने खोजी कुत्तों, ड्रोन और जीपीएस तकनीक का सहारा लिया. कई दिनों तक इलाके की छानबीन करने के बाद, आखिरकार 2 जून को उसका शव गहरी खाई से बरामद हुआ, जो पहले से सड़ चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मेघालय के डीजीपी ने पुष्टि की कि सोनम ही इस हत्या की मास्टरमाइंड है. गाजीपुर पुलिस ने उसे सुरक्षित हिरासत में लेकर, मेघालय पुलिस के हवाले करने की तैयारी कर ली है.

    ये भी पढ़ें: कौन है सोनम का आशिक राज कुशवाहा? उम्र में है 5 साल छोटा, लव स्टोरी में छिपी है राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री