Firozabad Crime News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी. फावड़े से हमला करने के बाद आरोपी बेटे ने मौके से फरार हो गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों को लेकर अवैध संबंधों को प्रमुख वजह बताया जा रहा है.
बेटे ने मां पर किया फावड़े से हमला
घटना मंगलवार शाम की है, जब 42 वर्षीय महिला मिथिलेश अपनी ससुराल बहरोनपुर में अपने बेटे हर्ष के साथ किसी बात को लेकर विवाद कर रही थी. यह विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर हर्ष ने घर में रखे फावड़े से अपनी मां पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. महिला की मौत के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बेटे ने अपनी मां को अवैध संबंधों के शक के आधार पर हत्या का शिकार बनाया.
महिला के पति ने 2 साल पहले की थी आत्महत्या
बताया गया है कि मृतक मिथिलेश के पति ललित कुमार ने दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी. ललित अपनी पत्नी के चाल-चलन से परेशान था, और कई बार उसने इस बारे में अपनी परेशानियों का जिक्र किया था. ललित को लगता था कि उसकी पत्नी के कुछ अवैध संबंध हैं, जिसके कारण उसने तनाव में आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मिथिलेश के बेटे हर्ष का मानना था कि उसकी मां ही उसके पिता की मौत के लिए जिम्मेदार है, और शायद इसी कारण से उसके मन में अपनी मां के प्रति गुस्सा था.
मामूली कहासुनी ने लिया खौफनाक मोड़
घटना के दिन मिथिलेश और हर्ष के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. हालांकि यह विवाद जल्दी ही बढ़कर हिंसा में बदल गया, और हर्ष ने फावड़े से अपनी मां पर हमला कर दिया. इस पूरी घटना के बाद आरोपी हर्ष मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आरोपी की तलाश जारी है.
संपत्ति के विवाद से जुड़ा मामला
टूंडला के डिप्टी एसपी अमरीश कुमार ने बताया कि इस हत्या की घटनाओं की जांच के दौरान यह सामने आया कि मिथिलेश और हर्ष के बीच संपत्ति को लेकर भी विवाद था. यह विवाद ही उनकी कहासुनी और बाद में हत्या का कारण बना. हालांकि, पुलिस के अनुसार, मामले में और भी पहलू सामने आ रहे हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया जाएगा. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही है.
ये भी पढ़ें: जुए में हारा पत्नी, दोस्तों ने किया गैंगरेप, तेजाब डाला, नदी में धकेला.. हैवानियत की कहानी पढ़ कांप उठेगा कलेजा