'गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया...' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले LoC पर तैनात जवान, देखें वीडियो

    बातचीत में अखनूर सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों ने इस सैन्य कार्रवाई की रणनीति और प्रभावों पर प्रकाश डाला.

    Soldiers deployed on LoC spoke about Operation Sindoor
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    श्रीनगर: नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सुरक्षा बलों ने एक सटीक और सुनियोजित अभियान करार दिया है, जिसका उद्देश्य सीमापार आतंकवाद को समर्थन देने वाली संरचनाओं को निष्क्रिय करना था.

    न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में अखनूर सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों ने इस सैन्य कार्रवाई की रणनीति और प्रभावों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह कोई प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक पूर्व-निर्धारित मिशन था, जिसे सैन्य, रणनीतिक और तकनीकी दृष्टिकोण से तैयार किया गया था.

    यह सिर्फ जवाब नहीं, स्पष्ट सन्देश था

    ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के एक मेजर ने बताया कि यह अभियान किसी उकसावे की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि दुश्मन की घुसपैठी और आतंकी संरचनाओं को निष्क्रिय करने के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा के तहत अंजाम दिया गया था.

    मेजर ने कहा, "हमारा मकसद साफ था, घुसपैठ में सहायक चौकियों और आतंकी लॉन्चपैड्स को नष्ट करना. हमने योजनाबद्ध रूप से कार्रवाई की और सुनिश्चित किया कि हमारे नागरिकों को कोई क्षति न पहुंचे."

    उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पाकिस्तान की ओर से भारी तोपखाने का प्रयोग किया गया, लेकिन भारतीय बलों की कुशल योजना के कारण कोई जनहानि नहीं हुई.

    ध्यान नहीं भटका, लक्ष्य पर सटीक वार किया

    एक अन्य सैनिक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के आदेश मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई. आतंकियों को समर्थन देने वाली पोस्ट्स पहले से चिन्हित थीं, जिससे लक्ष्य को भेदने में कोई कठिनाई नहीं हुई.

    सैनिक ने कहा, "दुश्मन ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन हमारी टीम का फोकस अडिग रहा. प्रत्येक टारगेट को समय पर और सटीक ढंग से निष्क्रिय किया गया."

    गोलियां उन्होंने चलाईं, प्रभाव हमने छोड़ा

    ऑपरेशन में शामिल जवानों ने बताया कि प्रत्येक राउंड, हर लक्ष्य पर सटीक बैठा. पाकिस्तानी ठिकानों में व्यापक क्षति हुई, जिससे आतंकियों को समर्थन मिलने वाली संरचनाएं ध्वस्त हो गईं.

    एक सैनिक ने बताया, "हमारा हर कदम नियंत्रित था, लेकिन जब उनके हमले की सीमा पार हो गई, हमने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें दी गई प्रतिक्रिया निर्णायक हो."

    सेना प्रमुख का दौरा, संयुक्त बलों की प्रशंसा

    भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान स्थित लौंगेवाला पोस्ट का दौरा किया, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में भाग लेने वाले जवानों को सम्मानित किया.

    उन्होंने एयरफोर्स और BSF के साथ किए गए संयुक्त समन्वय की सराहना की और कहा कि भविष्य में ऐसे अभियानों में त्रि-सेनात्मक रणनीति अहम भूमिका निभाएगी.

    ये भी पढ़ें- 'भारत न अमेरिका है और न हम अफगानिस्तान, उनके आगे झुकेंगे नहीं...' पाकिस्तानी सेना ने फिर उगला जहर