Jhansi News: सावन का महीना हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा और काले नाग की उपासना के लिए खास माना जाता है. इस महीने में काले नाग का दर्शन भगवान शिव के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है. लेकिन क्या हो अगर आप बाइक चला रहे हों और अचानक एक काला नाग आपके हाथ पर लिपट जाए? यही घटना घटी उत्तर प्रदेश के झांसी में, जहां बाइक सवार युवक के हाथ पर काला नाग लिपट गया. जानिए पूरी घटना के बारे में.
यह अजीब घटना झांसी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचुकुईयां इलाके की है. मोहम्मद शाकिर नाम का युवक अपने घर जा रहा था. वह आंतिया तालाब से निकलकर अपने घर की ओर बढ़ रहा था. जैसे ही वह पंचुकुईयां चौक के पास से गुजर रहा था, अचानक उसकी बाइक के हैंडल पर एक काला नाग लिपट गया. सांप का आधा हिस्सा बाइक के हैंडल पर और आधा युवक के हाथ में लिपटा हुआ था. यह देख शाकिर की हालत खराब हो गई, लेकिन उसने सूझबूझ से काम लिया और जल्द ही स्थिति को संभाला.
शाकिर की सूझबूझ से बची जान
मोहम्मद शाकिर ने बताया कि यह देख वह घबराकर बाइक की रफ्तार धीमी कर दी और जैसे ही उसे समझ में आया, उसने तुरंत अपना हाथ झटककर बाइक रोक दी. फिर वह सावधानीपूर्वक सांप से दूर हट गया. शाकिर ने पूरी तरह से संयम बनाए रखा और सांप के बाइक से निकलने का इंतजार किया. शाकिर की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली. इस दौरान आसपास के लोग भी जमा हो गए और काले नाग के दर्शन पर "जय भोलेनाथ" के जयकारे लगाने लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग काले नाग को देखकर हैरान हैं और साथ ही "जय भोलेनाथ" के नारे भी लगा रहे हैं. हिंदू धर्म में सावन के महीने में काले नाग का दर्शन भगवान शिव का आशीर्वाद माना जाता है, इस वजह से लोग इसे शुभ मानते हैं. वीडियो में शाकिर के साहस की भी सराहना की जा रही है कि उसने इतनी मुश्किल घड़ी में अपनी सूझबूझ से खुद को बचाया.
झांसी में बाइक में सांप लिपटा, सांप के निकलने के बाद लोगों ने लगाए भोले बाबा के जयकारे। pic.twitter.com/NySmRE0oJa
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) July 11, 2025
ये भी पढ़ें: संभल के धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार, विकास के लिए सात करोड़ रुपये मंजूर