एयरपोर्ट पर पहले से तैनात थे 'शिकारी', फ्लाइट उतरते ही शुरू हुआ तस्करी का खेल, पेट में छुपा कीमती खजाना देख अफसर सन्न

    Mumbai News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने एक बड़ी तस्करी की नाकेबंदी की है. युगांडा के एक नागरिक को संदेह के आधार पर रोककर जांच की गई, जिसके पेट से करीब 886 ग्राम कोकीन की गोलियां निकाली गईं.

    smuggler arrested at Mumbai airport cocaine worth Rs 8.6 crore recovered from his stomach
    Photo: Internet

    Mumbai News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने एक बड़ी तस्करी की नाकेबंदी की है. युगांडा के एक नागरिक को संदेह के आधार पर रोककर जांच की गई, जिसके पेट से करीब 886 ग्राम कोकीन की गोलियां निकाली गईं. अधिकारियों ने बताया कि इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 8.66 करोड़ रुपए है. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

    कैसे हुआ ड्रग तस्कर का भंडाफोड़?

    यह मामला तब उजागर हुआ जब युगांडा का यह व्यक्ति 24 से 25 मई की रात मुंबई पहुंचा. पूछताछ के दौरान उसके असहज और घबराए हुए व्यवहार ने कस्टम अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया. संदिग्ध गतिविधि देख अधिकारी उसकी मेडिकल जांच कराने के लिए आगे बढ़े, जिसमें पता चला कि उसने पेट में पीले रंग की गोलियां निगली हैं. डॉक्टरों की निगरानी में की गई सर्जरी के दौरान उसके पेट से मादक पदार्थ निकाला गया, जो सफेद पाउडर के रूप में था.

    प्रोफाइलिंग तकनीक से पकड़ा गया तस्कर

    कस्टम विभाग ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनकी प्रोफाइलिंग तकनीक और सतर्कता की भूमिका अहम रही है. ऐसे मामलों में इस तरह की कड़ी जांच से अंतरराष्ट्रीय तस्करी की कोशिशों को समय रहते रोका जा रहा है. विभाग की ओर से बताया गया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और साथ ही अन्य साथियों की खोज भी चल रही है.

    5.75 किलोग्राम सोना जब्त

    इससे पहले, 17 मई को भी मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 5.75 किलोग्राम सोना जब्त किया था. इस सोने की अनुमानित कीमत लगभग 5.10 करोड़ रुपए बताई गई थी. इन दोनों मामलों में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करों के खिलाफ कस्टम विभाग लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है, जिससे अवैध मादक पदार्थों और कीमती वस्तुओं की तस्करी पर प्रभावी रोक लगी है.

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी हनी ट्रैप में फंसा इंजीनियर, लीक कर रहा था देश के सीक्रेट्स, ऐसे हुआ भंडाफोड़